भदौरा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आठवें दिन अनिश्चितकाल धरना जारी

भदौरा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आठवें दिन अनिश्चितकाल धरना जारी

भदौरा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आठवें दिन अनिश्चितकाल धरना जारी

भदौरा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आठवें दिन अनिश्चितकाल धरना जारी

गाजीपुर(एपीआई एजेंसी):- सेवराई कोरोना से पूर्व भदौरा स्टेशन पर रुक रही मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव देने की मांग को लेकर रेल यात्री कल्याण समिति के बैनर तले समाजसेवी राकेश सिंह पिंटू के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को आठवें दिन भी जारी रहा। मालूम हो कि भदौरा रेलवे स्टेशन पर पूर्व में 16 जोड़ी मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव हुआ करता था। वर्तमान में इस स्टेशन पर मात्र पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव हो रहा है।

वहीं, ग्रामीणों ने रेलवे के अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए धरना स्थल पर हरिकृतन का भी आयोजन किया। तो धरना के समर्थन में एवं मांगों को बल देने के लिए संतरामगंज बाजार सेवराई भदौरा बंद रखा गया। दवा दुकान को छोड़कर बाजार की सभी छोटी-बड़ी दुकानें बंद रहीं। संतरामगंज बाजार सेवराई में चाय एवं फुटपाथी सब्जी की दुकानें सुबह ही खुल जाती थी। वह एक आह्वान पर बंद रही। सड़क किनारे सजने वाली सब्जी की दुकानें भी नहीं लगाई गई। बाजार के स्टेशन रोड़, नहर पुलिया चौराहा, संतरामगंज बाजार चौक आदि जगहों पर जहां बाजार खुले रहने से भीड़ लगी रहती थी वहां सन्नाटा पसरा रहा।

धरना स्थल पर रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्यों, बाजार के व्यवसायियों एवं ग्रामीणों की भीड़ दोपहर होते-होते जुटने लगी और धीरे-धीरे धरना स्थल पर काफी भीड़ जुट गई। लोगों ने चिलचिलाती धूप की परवाह नहीं की। धरना पर समाजसेवी राकेश सिंह पिन्टू, सुगंध पाण्डेय, श्याम बिहारी महात्मा, सुनील कुमार, दीपचंद उपाध्याय, संतोष गुप्ता, प्रदीप कुमार, फेकु, जय सिंह, शेरा, बब्लू प्रसाद,  भोला, जुगनू गुप्ता, राजेश गुप्ता, भोला चौहान, शिव कुमार सिंह, प्रमोद चौहान, टिशू अंसारी, अफताब खां, देवेन्द्र चौरसिया सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।