आल इंडिया सैनिक स्कूल परीक्षा में 61 वें रैंक लाकर जनपद का नाम किया रौशन 

आल इंडिया सैनिक स्कूल परीक्षा में 61 वें रैंक लाकर जनपद का नाम किया रौशन 

आल इंडिया सैनिक स्कूल परीक्षा में 61 वें रैंक लाकर जनपद का नाम किया रौशन 

आल इंडिया सैनिक स्कूल परीक्षा में 61 वें रैंक लाकर जनपद का नाम किया रौशन 

मऊ(एपीआई एजेंसी):- रतनपुरा ब्लैक के मोलनापुर गाँव निवासी शिक्षक अंजनी कुमार सिंह के कनिष्ठ पुत्र अथर्व कुमार सिंह ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में आल इंडिया स्तर पर इकसठवीं रैंक पर चयनित होकर जनपद का नाम रौशन किया है। उन्हें जम्मू-कश्मीर के नगरोटा स्थित स्कूल में नवीं कक्षा में प्रवेश मिला है।

बचपन से ही मेधावी रहे अथर्व सनबीम स्कूल में अध्ययनरत थे जहाँ अपनी कक्षाओं में अव्वल आते रहे हैं। इनके माता-पिता दोनों प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं।पिता अंजनी कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय कइंया पर कार्यरत हैं जहाँ के बच्चे पी.टी.एवं योगा तथा अन्य कार्यक्रमों में प्रदेश स्तर तक अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।

स्वयं अंजनी सिंह को उनके अच्छे कार्यों के लिए उत्कृष्ट शिक्षक सहित अन्य कई  पुरस्कार मिल चुके हैं।अथर्व की पारिवारिक पृष्ठभूमि शिक्षा एवं सेना दोनों की साझी विरासत को समेटे हुए है। बेटे की इस सफलता पर माता-पिता सहित  पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।