प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए करें आवेदन, मोदी की सरकार दे रही है 15000 रुपये प्रोत्साहन राशि

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए करें आवेदन, मोदी की सरकार दे रही है 15000 रुपये प्रोत्साहन राशि

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए करें आवेदन, मोदी की सरकार दे रही है 15000 रुपये प्रोत्साहन राशि

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए करें आवेदन, मोदी की सरकार दे रही है 15000 रुपये प्रोत्साहन राशि

मिर्जापुर(एपीओ एजेंसी):- विकासखंड सिटी के परिसर में जिला उद्योग विभाग द्वारा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत सभी पात्र व्यक्तियों को कौशल सत्यापन के बाद 5 दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण तथा 15 दिन या उससे अधिक उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में 500 रुपये का दैनिक भत्ता देने का भी प्रावधान है। प्रशिक्षण से जुड़े उपकरणों को खरीदने के लिए प्रोत्साहन के रूप में 15,000 रुपये रुपए भी केंद्र सरकार आपको देगी।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में परंपरागत दस्तकारों की 18 श्रेणियों में मुख्यतः सुथार, हथौड़ा एवं औजार निर्माता, तालासाज, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाले, कुम्हार, सुनार, चर्मकार, मोची, राजमिस्त्री, झाडू,चटाई, टोकरी निर्माता, खिलौना निर्माता, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, नौका निर्माता एवं फिश नेट निर्माता के 18 वर्ष से अधिक उम्र के कारीगरों एवं शिल्पकारों से आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके लिए जिले में सभी ब्लॉकों में शिविर रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज भी गांवों में देश की 70 प्रतिशत आबादी निवास करती है। गांव का विकास के बगैर विकसित भारत का सपना पूरा नहीं हो सकता है। हर गांव में लोग पीढ़ियों से परंपरागत काम करते आ रहे हैं।

इन परिवारों के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया है। इस दौरान गरिमामय उपस्थिति में प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जोन अध्यक्ष राजेश मौर्य, जोन अध्यक्ष श्याम कुशवाह, जोन उपाध्यक्ष आनंद तिवारी, सेक्टर अध्यक्ष लालता, मौर्य, आरिफ अली मंसूरी, जय बिंद प्रशांत शुक्ला सहित डि.आई.सी. अशोक जी आदि अनेक लोग मौजूद रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।