किसान अधिक उपज देने वाली प्रजापति की गन्ने की करे वुआई: ओमप्रकाश गुप्ता

किसान अधिक उपज देने वाली प्रजापति की गन्ने की करे वुआई: ओमप्रकाश गुप्ता

किसान अधिक उपज देने वाली प्रजापति की गन्ने की करे वुआई: ओमप्रकाश गुप्ता

किसान अधिक उपज देने वाली प्रजापति की गन्ने की करे वुआई - ओमप्रकाश गुप्ता

कुशीनगर(एपीआई एजेंसी):- कसया राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत रामकोला चीनी मिल परिक्षेत्र के गांव बकनहा में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में कृषक प्रशिक्षण गोष्ठी का आयोजन उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केन्द्र पिपराइच गोरखपुर के द्वारा किया गया जिसमें किसानों को गन्ने की अधिक उपज देने वाली प्रजातियों के बिषय में जानकारी दी गई।

किसानों को सम्बोधित करते हुए सेवरही गन्ना शोध के वैज्ञानिक डॉ के पी सिंह ने बताया कि किसान गन्ने की अधिक उपज देने वाली प्रजापति 217-13235-118-14201-9223-13452 की बुआई करे मेरा संस्थान फरवरी माह से आवंटन के हिसाब से गन्ने की बीज उपलब्ध कराया जाएगा गन्ना संस्थान के सहायक निदेशक ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि  गन्ने का दो आख गेड़ी कांटे उसे वावस्टिन या हेक्जा स्टांप के घोल में उपचारित करें और टंच बिधि से गन्ने को बोये गन्ने की दो पंक्ति के बीच में अपनी सुविधा अनुसार प्याज भिंडी लौकी कोहड़ा आदि बोया जा सकता है।

रामकोला चीनी मिल वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक अरूण सिंह ने कहा कि 7 जनवरी तक गिरे गन्ने की भुकतान कर दिया गया है अभी तक 40 लाख कुंतल गन्ने की पेराई हो चुका है किसान संतुलित उबर्क प्रयोग करें इसके लिए चीनी मिल मृदा परीक्षण करा रही है  बिनय मिश्रा बिनोद राव राघव वर्मा धर्मेंद्र सिंह श्रीपति सिंह आदि ने गन्ने के बिषय में जानकारी दी कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील किसान जनटु कुशवाहा संचालन दिनेश जयसवाल ने किया इस अवसर पर राधेश्याम जायसवाल आत्मा गुप्ता बृजनरायन यादव राजेंद्र प्रसाद बिजई बच्चा गुप्ता रामप्रसाद आदि मौजूद रहे ।