लोक सभा चुनाव व पर्व त्योवहार को देखते हुए शांति बनाये रखने के लिए किया फ्लैग मार्च

लोक सभा चुनाव व पर्व त्योवहार को देखते हुए शांति बनाये रखने के लिए किया फ्लैग मार्च

लोक सभा चुनाव व पर्व त्योवहार को देखते हुए शांति बनाये रखने के लिए किया फ्लैग मार्च

लोक सभा चुनाव व पर्व त्योवहार को देखते हुए शांति बनाये रखने के लिए किया फ्लैग मार्च

बलिया(एपीआई एजेंसी):- रसड़ा लोक सभा चुनाव के अचार संहीता लग जाने व मुस्लिमो रमजान ईद व होली पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन के सी.ओ तथा कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व मे कोतवाली पुलिस अर्ध सैनिक बल के साथ नगर मे फ्लैग मार्च कर शांति का दिया संदेश।

इस दौरान पुलिस बल अर्ध सैनिक बल के साथ सी ओ रसड़ा कोतवाली प्रभारी कोतवाली परिसर से शुरूआत कर मुंसफी मोड़ हास्पीटल रोड पानी टंकी रोड मुंसफ आवास भगत सिंह तिराहा भगत सिंह इन्टर कालेज होते बस स्टेशन  रेलवे स्टेशन प्यारेलाल चौराहा आजाद चौराहा नाथ जी चौराहा फ्लैग मार्च रूट मार्च कर सुरक्षा व शांति बनाये रखने व बनाये रहने का एहसास कराया।

चुनाव के मद्देनजर व त्योवहार मे व्यवधान न हो जिसे आराजक तत्वो संधिग्धो पर कड़ी  नजर रखने के लिए अर्ध सैनिक बल निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुरूप सक्रीय देखा गया। इस दौरान प्रशासन के सी. ओ व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने लोगो को अगाह करते हुए कहा कि किसी तरह का आरजक तत्व या संधिग्ध व्यक्ति दिखे तो पुलस को सुचना देवे।