कृषि विभाग द्वारा किसानों व स्कूली बच्चों से रंगोली बना कर मतदाताओं को किया गया जागरूकता

कृषि विभाग द्वारा किसानों व स्कूली बच्चों से रंगोली बना कर मतदाताओं को किया गया जागरूकता

कृषि विभाग द्वारा किसानों व स्कूली बच्चों से रंगोली बना कर मतदाताओं को किया गया जागरूकता

कृषि विभाग द्वारा किसानों व स्कूली बच्चों से रंगोली बना कर मतदाताओं को किया गया जागरूकता

मिर्जापुर(एपीआई एजेंसी):-  जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर स्वीप गतिविधि अंतर्गत पिपराडांड़ में कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा किसानों एवं स्कूली छात्र छात्राओं से रंगोली बनाई गई। इसी के साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने द्वारा बताया गया कि मतदान सभी का परम दायित्व ही नहीं अधिकार भी है। स्वच्छ मतदान के जरिए देश में स्वच्छ पारदर्शी सरकार का गठन होता है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां लोकतांत्रिक व्यवस्था में आस्था रखी जाती है। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई। जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है। इसी क्रम में आज पिपराडांड़ में स्वीप के माध्यम से रंगोली मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत मतदान की उपयोगिता बताई गई।  इस मौके पर कृषि विभाग शिक्षा विभाग के सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

कृषि उपनिदेशक विकेश पटेल द्वारा बताया गया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार 1 जून को मिर्जापुर जनपद में होने वाले मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से एक अनूठा पहल किया गया है जिसमें किसानों स्कूली छात्र छात्राओं एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों संग मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है। इसके अलावा जनपद में और भी तरीके से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।