हजरत बाबा घोड़े शहीद के मुबारक उर्स में बड़ी तादात में अकीदतमंदो ने चढ़ाया चादर पड़ा फातिहा

हजरत बाबा घोड़े शहीद के मुबारक उर्स में बड़ी तादात में अकीदतमंदो ने चढ़ाया चादर पड़ा फातिहा

हजरत बाबा घोड़े शहीद के मुबारक उर्स में बड़ी तादात में अकीदतमंदो ने चढ़ाया चादर पड़ा फातिहा

हजरत बाबा घोड़े शहीद के मुबारक उर्स में बड़ी तादात में अकीदतमंदो ने चढ़ाया चादर पड़ा फातिहा

मिर्जापुर(एपीआई एजेंसी):- आदर्श नगर पंचायत स्थित कछवा क्रिश्चियन हॉस्पिटल के सामने  गंगा जमुना की तहजीब व सामाजिक सौहार्द के प्रतीक हजरत बाबा घोड़े शहीद की मजार पर आयोजित होने वाला सालाना उर्स मेला गुरुवार को संपन्न  हुआ। एक दिवसीय इस मेले के दौरान गुरुवार की शाम बड़ी तादाद में अकीदतमंदों ने मजार पर चादरपोशी की तथा फातिहा पढ़ा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिदू- भाई बहनों ने भी मजार पर प्रसाद और चादर चढ़ाए। उर्स के मौके पर मजार को बड़े दिलकश अंदाज में सजाया गया था।

आकर्षक पंडाल तथा रंग- बिरंगे झूमर और लाइटिग उर्स की भव्यता में चार चांद लगा रहे थे। वही मेले की रौनक बढ़ाने के लिए आकर्षण झूले, बच्चों के रंग-बिरंगे खिलौने,चुनार की मशहूर बिस्कुट व औरतों व लड़कियों के लिए सिंगार संबंधित दुकानों पर भारी संख्या में महिलाओं व बच्चियों ने जमकर खरीदारी करते दिखे इसके साथ रंग-बिरंगे गुब्बारे को देख बच्चों ने भी खरीदारी में  बढ़कर हिस्सा लिया वही उर्स की रौनक बढ़ाने के लिए हुसैनिया उर्फ कमेटी के द्वारा उर्स के मौके पर परंपरागत पुरुष कव्वाली मुकाबले का शानदार आयोजन किया गया कव्वाली मुकाबले का उद्धाटन मनीष त्रिपाठी बसपा लोकसभा प्रत्याशी के द्वारा फिता काटकर किया गया।

उद्घाटन के पूर्व हुसैनिया उर्फ कमेटी के सरपरस्त निजाम राइन व गुलाम मुस्तफा के द्वारा मुख्य अतिथि को साफा पहना व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात कव्वाली मुकाबले का आगाज हुआ जिसमें बरेली यूपी के कव्वाल ताहिर  चिश्ती तथा फैजाबाद के कव्वाल साकिब अली वारसी के बीच  मुकाबला हुआ।

शुरू में दोनों ने अपनी हम्द और नातिया कलामों से दर्शकों को खूब झूमाया। कव्वाली में दर्शक ऐसे डूबे की उन्हें रात के गुजरने का पता ही नहीं चला। सुबह मुकाबले का समापन मर्सिया से हुआ। इस अवसर पर सभासद अरसद जमाल,जावेद आलम, मोहसिन शेख, के भारी साथ भारी संख्या में कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।