गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने दो करोड चालीस लाख के पिच सड़क का किया शिलान्यास

गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने दो करोड चालीस लाख के पिच सड़क का किया शिलान्यास

गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने दो करोड चालीस लाख के पिच सड़क का किया शिलान्यास

गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने दो करोड चालीस लाख के पिच सड़क का किया शिलान्यास

कुशीनगर(एपीआई एजेंसी):-  कप्तानगंज विकास खन्ड के ग्राम पंचायत  सोमली  में दो करोड चालीस लाख के  का पिच सडक का शिलान्यास उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह और  ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष विशाल सिंह ने वैदिक मंत्रोचर के बीच बुद्धवार को किया । इस दौरान गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए सड़क अति आवश्यक है बिना सड़क के गांव का विकास अधूरा माना जाता है जिसके लिए प्रदेश की भाजपा सरकार जोड़ दे रही है हर गांव को ब्लॉक मुख्यालय से पिक सड़क बनाकर जोड़ने का काम तेजी से कर रही है।

ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष विशाल सिंह  ने कहा भाजपा  सरकार का उद्देश्य गांव के विकास और गांव में निवास कर रहे लोगों को रोजगार आवास शिक्षा स्वास्थ्य सहित सभी मूलभूत आवश्यकताओ  को मुहैया कराना है। आज देश के प्रधानमंत्री ने भारत का नाम विश्वव के पटल पर लाने का काम किया । आए हुए आगंतुकों का आभार खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला ने व्यक्त किया इस दौरान अवर अभियंता संतोष कुमार राय, रंजीत प्रताप सिंह, मुकुल सिंह, दिनेश सिंह, राजेश साहनी, रानू अग्रहरि, रत्नेश भारद्वाज, उदयभान सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।