जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

अमेठी(एपीआई एजेंसी):- जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज के प्रांगण में बुधवार को देश के प्रधानमंत्री द्वारा पीएम सूरज पोर्टल का शुभारंभ, एक लाख लाभार्थियों को रियायती दर पर ऋण वितरण कार्यक्रम, सफाई कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड व पीपीई किट वितरण एवं लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अंशुमान सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास नलिन राज, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक गणेश यादव सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखा एवं सुना। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी व जिलाध्यक्ष ने पीएम नमस्ते योजना के अंतर्गत नगरीय निकायों के आठ सफाई कर्मचारियों क्रमशः राम प्रताप, अनिल कुमार, नन्हेंलाल, शकील, नीरज, विक्रम, संजय कुमार व संजय को पीपीई किट तथा 6 सफाई कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। 

इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा वंचितों को वरीयता सामाजिक उत्थान एवं आर्थिक सशक्तिकरण योजनाओं के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं कौशल निगम तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से 8 लाभार्थियों क्रमशः नकछेद को रुपए 1 लाख, सर्वदेव को रुपए 50000, धर्मपाल को रुपए 60000, गयावती को रुपए 1.50 लाख, बिंदादिन को रुपए 120000, राम बहादुर को रुपए 50000, अभिषेक कुमार को रुपए 2.4 लाख तथा अमृतलाल को रुपए 1.50 लाख का ऋण वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम एवं अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के जनपद अमेठी के 146, रायबरेली के 148, प्रतापगढ़ के 68 तथा कुल 362 लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश सिंह ने किया। 

कार्यक्रम में उक्त के अतिरिक्त जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडे, अधिशासी अधिकारी गौरीगंज रविंद्र मोहन, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य सहित अन्य अधिकारी एवं लाभार्थीगण मौजूद रहे।