रामकोला चीनी मिल द्वारा किसान गोष्टी का किया गया आयोजन

रामकोला चीनी मिल द्वारा किसान गोष्टी का किया गया आयोजन

रामकोला चीनी मिल द्वारा किसान गोष्टी का किया गया आयोजन

रामकोला चीनी मिल द्वारा किसान गोष्टी का किया गया आयोजन

कुशीनगर(एपीआई एजेंसी):- रामकोला पी चीनी मिल द्वारा क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव में किसान गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें आये कृषि विशेषग्यो ने मौजूद किसानों को बैज्ञानिक ढंग  से गन्ने की खेती कर बेहतर लाभ लेने की तकनीकी पर चर्चा किये। उक्त गोष्ठी में मौजूद किसानों को सम्बोधित करते हुए संयुक्त निदेशक गन्ना अनुसन्धान केंद्र सेवरही के डॉ0 सुभाष सिंह ने कहा कि आप सभी अर्ली प्रजाति के गन्नो की बुआई के साथ सह फसल जैसे प्याज, सब्जी आदि की बुआई कर अच्छा लाभ ले सकते है।

किट बैज्ञानिक डॉ0 बिनय मिश्रा ने कहा कि अधिक पैदवार हेतु गन्ने की समय समय से निराई,गुड़ाई,सिचाई व सन्तुलित उर्वरक का उपयोग करना अति आवश्यक है। गन्ना संस्थान पिपराइच के डॉ0 ओमप्रकाश गुप्ता ने गन्ने में लगने वाले रोग व उसके उपचार पर विशेष चर्चा की।इसी तरह अन्य कृषि विशेषग्यो ने भी अपनी जानकारियो को किसानों से अवगत कराया।

इस दौरान यसराज सिंह प्रधान प्रबन्धक,सतीश वलियान अपर महाप्रबन्धक गन्ना,डॉ0 संजय कुमार त्रिपाठी,डॉ0 विनय मिश्रा,रोहित राय क्षेत्रीय प्रबंधक,राहुल सिंह अपर प्रवंधक गन्ना,अखिलेश राय ब्लाक प्रभारी पिपरा, आदि सहित सभी गन्ना सुपरवाइजर व ब्लाक प्रभारी व गन्ना किसान  मौजूद रहे।