समाजसेवी व भाजपा नेता ने दिया रेल एडीआरएम को पत्रक

समाजसेवी व भाजपा नेता ने दिया रेल एडीआरएम को पत्रक

समाजसेवी व भाजपा नेता ने दिया रेल एडीआरएम को पत्रक

समाजसेवी व भाजपा नेता ने दिया रेल एडीआरएम को पत्रक

मऊ( एपीआई एजेंसी):-इन्दारा समाजसेवी राणा प्रताप यादव,चन्दन गुप्ता,प्रिंस गुप्ता भाजपा सभासद वार्ड नंबर चार अदरी नगर पंचायत ने अपने सहयोगियों के साथ एडीआरएम रोशन लाल यादव को पत्रक देकर बताया कि इंदारा रेलवे जंक्शन पर काफी लम्बा ओभरब्रीज बनाया गया है।

जिससे बिमार, दिव्यांग,वृद्ध व्यक्तियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे इंदारा रेलवे जंक्शन पर स्वचालित सीढी़ बनाया अति आवश्यक है। वही इंदारा रेलवे जंक्शन क्षेत्र का प्रमुख रेलवे जंक्शन है। यहा पर  क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोग यात्रा करने आते-जाते हैं।

इंदारा जंक्शन पर 15131-32 बनारस गोरखपुर एक्सप्रेस,14005-6 लक्ष्वी एक्सप्रेस,11059-60 गोदाम एक्सप्रेस,19045-46 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस,18201-02दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस,15715-16 गरीब एक्सप्रेस का ठहराव इंदारा जंक्शन पर होना अति आवश्यक है।