राजीव राय ने वादा किया पूरा बेसहारों का कराया निःशुल्क ईलाज़

राजीव राय ने वादा किया पूरा बेसहारों का कराया निःशुल्क ईलाज़

राजीव राय ने वादा किया पूरा बेसहारों का कराया निःशुल्क ईलाज़

राजीव राय ने वादा किया पूरा बेसहारों का कराया निःशुल्क ईलाज़

मऊ(एपीआई एजेंसी):- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय ने आज अपना वादा पूरा किया है बताते चने की विगत 26 नवंबर को राजीव राय अचानक मोहम्मदाबाद तहसील स्थित वृद्ध आश्रम में पहुंच गए जहां पर उन्होंने बेसहारों की दीन दशा देखकर उनका हाल जाना। जहां पर राजीव राय को पता चला कि वृद्ध आश्रम में निराश्रित कई वृद्ध जनों को दवा ईलाज की जरूरत है जिसके बाद वह उनसे वादा किए कि आप लोगों का निःशुल्क ईलाज और दवा दिलवाई जाएगी। ज्ञात हो सोशल मीडिया पर विगत दिनों इसी बृद्धाश्रम की एक विडियो वायरल हो रही थी।

जिसमें एक बुजुर्ग ब्यक्ति हाथ जोड़कर कह रहा था कि उसकी तबीयत बहुत खराब है उसको दवा की जरूरत है और वह मदद की गुहार लगा रहा था।इस विडियो को देखकर सपा नेता राजीव राय‌ का दिल पिघल गया और वह तत्काल बृद्धाश्रम पहुंचकर वहां का हाल जाना। वहां पर कई ऐसे बुजुर्ग मिले जिनको दवा ईलाज की शख्त जरुरत थी। दरअसल बृद्धाश्रम के संचालक ने बताया कि सरकार से मिलने वाली सुविधा पर्याप्त नहीं है जिसके कारण इनका ईलाज करा पाना संभव नहीं हो पा रहा है।

इसके बाद राजीव राय ने उन बुजुर्गों से वादा किया कि जल्दी ही आपको निःशुल्क दवा एवं ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।इसी क्रम में आज राजीव राय की टीम ने जनपद के सुप्रसिद्ध सत्यम हास्पीटल में लेकर आई और डॉ0 सत्यानंद राय की देखरेख में इनकी जांच एवं दवा-ईलाज कराई गई। राजीव राय के इस कदम से जहां इन बेसहारों ने हृदयतल से आशीर्वाद दिया वहीं क्षेत्र में इस इस काम की लोकबाग प्रशंसा कर रहे हैं।