केंद्र सरकार बड़े फार्म हाउस पर लगाए समानुपातिक कर:जगदीश गुप्त

केंद्र सरकार बड़े फार्म हाउस पर लगाए समानुपातिक कर:जगदीश गुप्त

केंद्र सरकार बड़े फार्म हाउस पर लगाए समानुपातिक कर:जगदीश गुप्त

केंद्र सरकार बड़े फार्म हाउस पर लगाए समानुपातिक कर:जगदीश गुप्त

मऊ(एपीआई एजेंसी):- मोहम्मदाबाद गोहना उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मऊ के जिला उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्त ने एक बयान में कहा कि आज किसान के नाम पर चक्काजाम आंदोलन किया जा रहा है। उसमें कीमती से कीमती ट्रैक्टर, मर्सिडीज़ गाड़ियां धरने प्रदर्शन में भाग ले रही है। वह कहते हैं कि हम अन्नदाता हैं,जबकि बहुत बड़े-बड़े फार्म हाउस खोलकर सरकार से सब्सिडी तथा अन्य सुबिधाये ले रहे है,और अपने को अन्नदाता कहते हैं,जबकि दो या तीन एकड़ वाले ही मजदूर किसान है, और यही असली अन्न पैदा करने वाले किसान हैं। 
उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े फार्म हाउस खोलकर सरकार से सब्सिडी,अन्य सुविधा लूटते हैं,और कहते हैं कि हम अन्नदाता हैं,जबकि व्यापारी टैक्स देता है,उसके टैक्स से ही अन्न खरीदा जाता है, तो असली अन्नदाता टैक्स धारी व्यापारी होता है।सभी जाति धर्म के लोग व्यापारी हैं, और हर जाति धर्म के लोग किसान भी है। व्यापारी नेता जगदीश प्रसाद गुप्त ने आगे कहा कि यही नकली किसान फार्म हाउस वाले दिल्ली के लाल किले पर पिछले आंदोलन में चढ़ गए थे, वहां सुरक्षा कर्मियों पर तलवारों से बार किया था। क्या हमारे सुरक्षा में लगे हुए सुरक्षा बलों के साथ ऐसा व्यवहार निंदनीय कृत्य नहीं है, जबकि यह सुरक्षाकर्मी हमारे और आपके परिवार के ही लोग है।

आज भारत सरकार किसानों के नाम पर जितनी सुविधाएं देती है ,उतना व्यापारियों को नहीं देती है। जबकि व्यापारियों से तरह-तरह के कर लिए जाते हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्त ने उत्तर प्रदेश भारत सरकार से आग्रह किया है कि जैसे फैक्ट्री पर टैक्स लगाया जाता है, उसी तरह बड़े-बड़े फॉर्म हाउस पर भी टैक्स लगाया जाए ताकि सरकार का सबके साथ समानुपातिक व्यवहार प्रभावी हो सके।