गौरीगंज विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में 165 युवाओं को मिला रोजगार

गौरीगंज विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में 165 युवाओं को मिला रोजगार

गौरीगंज विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में 165 युवाओं को मिला रोजगार

गौरीगंज विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में 165 युवाओं को मिला रोजगार

अमेठी(एपीआई एजेंसी):- कौशल विकास मिशन,आई0टी0आई0 गौरीगंज के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जनपद में शनिवार को विकास खण्ड गौरीगंज के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज अमेठी के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महामंत्री सुधांशु शुक्ला,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य आर0के0 अग्निहोत्री, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अमेठी के प्रधानाचार्य आर0के0 गौतम के द्वारा रोजगार मेले का शुभारम्भ किया गया तथा मुख्य अतिथि  द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को सरकार की रोजगार देने की मंशा के बारे में बताया गया। 

इस दौरान अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि शासन प्रत्येक बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु तत्पर है जिसके क्रम में 7 प्लेसमेंट कम्पनियॉ क्रमशः बुसा लिमिटेड, रॉकमैन इण्डस्ट्रीज गु्रप, ऐमरॉल्ड मैनेजमेण्ट, एस0आई0एस0, फिलिप कार्ट, हिन्दुस्तान गु्रप ऑफ इण्डस्ट्रीज, एस0आई0एस0 एवं यूनो मिण्डा ऑटोमोबाइल प्रा0लि0 के द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग किया गया। 

उन्होंने बताया कि उपरोक्त आयोजित रोजगार मेले में कुल 245 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं 165 अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त हुआ तथा भाजपा महामंत्री द्वारा प्रतीक स्वरूप 15 रोजगार प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। 

उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, प्रधानाचार्य संजय गांधी पॉलीटेक्निक राम रतन,प्लेसमेंट सेल अधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला प्रबन्धक मृत्युंजय तिवारी, संदीप सिंह एवं विवेक द्विवेदी सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।