पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने डी आई जी को सौंपा ज्ञापन कार्यवाई करने की मांग की

पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने डी आई जी को सौंपा ज्ञापन कार्यवाई करने की मांग की

पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने डी आई जी को सौंपा ज्ञापन कार्यवाई करने की मांग की

पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने डी आई जी को सौंपा ज्ञापन कार्यवाई करने की मांग की

मिर्जापुर(एपीआई एजेंसी):-  जिले के दो पत्रकारों को सच्चाई दिखाने पर जेल भेजने पर सभी पत्रकार व पत्रकारों की संगठन में आक्रोश व्याप्त है। जिसके सम्बंध में सोमवार को डी आई जी मिर्जापुर को ज्ञापन सौंपा गया। प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए पत्रकार संजय दुबे  ने कहा कि यह मुकदमा पत्रकारों को कमजोर करने और भविष्य में फिर कोई इनके खिलाफ न जाए उसके लिए किया गया है।

यह लड़ाई अन्याय और न्याय की है, यह लड़ाई तानाशाही शासन की रवैए से पत्रकारों की है, यह लड़ाई सिस्टम से और उन पत्रकारों से है जो कुछ लिखना चाहते और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है,यह लड़ाई धन पशुओं के उन एकता से है जो अपने पैसे की ताकत से सबको खरीदने की क्षमता रखते है अपने इस पैसे की दम पर इंसाफ को कुचलने की क्षमता रखते है,यह लड़ाई उन दो पत्रकारों की नहीं है बल्कि यह लड़ाई उन सभी पत्रकारों से है जो भविष्य में खुलकर पत्रकारिता करना चाहते है।

वहीं जनसंदेश के ब्यूरो संजय दुबे ने कहा कि जिले में खून की काला बाजारी नही होने देंगे। उन्होंने बताया कि जिले में तीन ब्लड बैंक है जहा से ब्लड को 15 से लेकर 20 हजार में बेचा जा रहा है जिसके सम्बंध में पत्रकारों ने समाचार के माध्यम से सच्चाई उजागर किया था तथा मिर्जापुर सी एम ओ को इस ब्लड काला बाजारी के खिलाफ लिखित शिकायत किया था लेकिन उसपर कोई कार्यवाही न करते हुए डॉक्टरों के शिकायत पर बगैर जांच करते हुए जेल भेजने का काम किया गया है जो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सीओ स्तर से मामले की जांच कराने वा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग किया है। मांग ना पूरा होने पर कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया। फिलहाल डी.आई.जी के द्वारा अस्वस्थ करते हुए उचित कार्यवाही करने की बात कही गई।