नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओ ने महिला सशक्तिकरण के प्रति किया जागरूक

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओ ने महिला सशक्तिकरण के प्रति किया जागरूक

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओ ने महिला सशक्तिकरण के प्रति किया जागरूक

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओ ने महिला सशक्तिकरण के प्रति किया जागरूक

बलिया(एपीआई एजेंसी):-  रसड़ा बाबा रामदल सूरज देव स्मारक पीजी कालेज पकवाइनार- रसड़ा में मंगलवार को 93 यूपी बीएन एनसीसी बलिया के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल चौधरी के निर्देशन में राष्ट्रीय महिला दिवस का अयोजन हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक शिवेंद्र बहादुर सिंह तथा सुबेदार दीपक थापा द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया।

शिवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जहां महिलाओं का सम्मान होता है वह देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर होता है साथ ही उन्होंने छात्राओं को आगे बढ़ने के प्रेरित किया। कार्यक्रम में कैडेट द्वारा महिला सशक्तिकरण पर नुक्कड़ नाटक एवं कविताओ के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर 93 यूपी बीएन एनसीसी अमर बहादुर सिंह तथा महाविद्यालय के शिक्षक विजय शंकर, डा. मो. अब्दुलरब सिद्दीकी, प्रशांत कुमार सागर, शंभूनाथ सिंह, राजकुमार प्रजापति, लक्ष्मी सिंह सहित सभी शिक्षक एवं बड़ी संख्या में कैडेट उपस्थित रहे संचालन कैडेट समीक्षा उपाध्याय ने किया। सभी के प्रति आभार प्राचार्य डॉ0 आशुतोष सिंह ने व्यक्त किया।