देवी-देवताओं एवं विभिन्न शैलियों के परिधानों में सजे स्कूली बच्चों ने बिखेरी मनमोहक छवि

देवी-देवताओं एवं विभिन्न शैलियों के परिधानों में सजे स्कूली बच्चों ने बिखेरी मनमोहक छवि

देवी-देवताओं एवं विभिन्न शैलियों के परिधानों में सजे स्कूली बच्चों ने बिखेरी मनमोहक छवि

देवी-देवताओं एवं विभिन्न शैलियों के परिधानों में सजे स्कूली बच्चों ने बिखेरी मनमोहक छवि 

मऊ(एपीआई एजेंसी):- कोपांगज विकासखंड के काशीनाथ हायर सेकेंड्री विद्यालय खुखुंदवा परिसर में शनिवार को भारत के सांस्कृतिक परिधानों पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय संस्कृति की अलग-अलग शैलियों, रंगों व परिधानों में सजे छात्र-छात्राओं ने खूब धमाल मचाया। छात्रों ने भगवान श्रीकृष्ण, प्रभु श्रीराम, रानी लक्ष्मीबाई एवं ऋषियों-महर्षियों के परिधानों में सजकर खूब जलवे बिखेरे।

इसमें रानी लक्ष्मीबाई के रूप में सजी मुस्कान शर्मा ने प्रथम, भगवान श्रीकृष्ण के रूप में निकिता नैनों ने द्वितीय तथा वीर शिवाजी के रूप में तैयार स्वरित राय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी बच्चों को बतौर मुख्य अतिथि शिक्षाविद गुलाबचंद्र राय, प्रबंधक विजय बहादुर राय व प्रधानाचार्या पुष्पा कुमारी ने पुरस्कृत कर उत्साहित किया। इस अवसर पर सुश्री निधि राय, बीएस कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।