श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ निकाली भव्य कलश शोभायात्र

श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ निकाली भव्य कलश शोभायात्र

श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ निकाली भव्य कलश शोभायात्र

श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ निकाली भव्य कलश शोभायात्

अमेठी(एपीआई एजेंसी):- बाजार शुकुल के पूरे रग्घू शुक्ल गांव में अभिषेक शुक्ला विधायक के यहां आयोजित सात दिवसीय संगीतमई श्रीमद् भागवत कथा से पहले सोमवार को श्रद्धालुओं द्वारा गाजे बाजे व अबीर गुलाल के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष,महिला व बच्चे शामिल हुए। डीजे पर बज रहे भक्तिमय गीतों पर श्रद्धालु खूब झूमे।

कथा ब्यास छोटे ठाकुर जी महाराज गोपी बाबा पीठाधीश्वर गोपी कुंज श्री धाम वृंदावन द्वारा कथा स्थल पर वेदी पूजन कर कलश शोभायात्रा का शुभारम्भ किया गया। बड़ी संख्या में सर पर कलश रखे हुए महिलाएं शोभायात्रा में शामिल रही जो कलश शोभायात्रा में आकर्षण का केन्द्र रही।गाजे बाजे के साथ पूरे रग्घू शुक्ल गांव से निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा बाजार शुकुल कस्बा ,पाण्डेयगंज चौराहा  से पूरे जीत तिवारी से खेममऊ होते हुए रीछ घाट स्थित आदि गंगा गोमती नदी पहुंची जहां विधि विधान वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजन अर्चन के साथ कलश में जल भरा गया।कलश शोभायात्रा कथा स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान राम मिलन शुक्ला एवं जगजीवन प्रसाद शुक्ला ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का 15 अप्रैल दिन सोमवार को कथा ब्यास स्वामी छोटे ठाकुर जी महाराज गोपी बाबा के श्रीमुख से शुभारम्भ होगा।कथा 21 अप्रैल को श्रीमद भागवत कथा सम्पन्न होगी।जिसके बाद 22 अप्रैल को हवन पूर्णाहूति एवं 23 अप्रैल को भव्य भंडारा का आयोजन किया जायेगा।साथ ही अंतरराष्ट्रीय भजन एवं भक्ति गीत गायक तिवारी बन्धु द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम में भक्तिमय गीतों की मनमोहक प्रस्तुति की जायेगी।

भव्य कलश शोभायात्रा में मुख्य यजमान राम मिलन शुक्ला,श्रीमती उमा शुक्ला,जगजीवन प्रसाद शुक्ला,श्रीमती प्रभा शुक्ला,श्रीमद भागवत कथा आयोजक अभिषेक शुक्ला विधायक,अंशु शुक्ला,सत्यम,शुभम शुक्ला,गिरीश चन्द्र शुक्ला,उमाशंकर शुक्ला,सत्यम,भोले तिवारी,राम सजीवन शुक्ला,देवांश, रमानाथ, रवि शंकर, देवेन्द्र पाण्डेय,गिरीश चन्द्र शुक्ला,प्रदीप शुक्ला गुड्डू, प्रांसू, रवि तिवारी, महेन्द्र शुक्ला बब्लू,मनोज मौर्या,भोला शुक्ला,प्रशांत शुक्ला,रमेश तिवारी,आलोक शुक्ला,सुधीर शुक्ला,पप्पू शुक्ला,कुलदीप शुक्ला,विवेक,गुड्डू,वेद प्रकाश शुक्ला,सुधीर मिश्रा,आशीष मिश्रा  आदि श्रद्धालु काफी संख्या में मौजूद रहे।