सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते किसानों की गाढ़ी कमाई डूबकर हुई नष्ट

सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते किसानों की गाढ़ी कमाई डूबकर हुई नष्ट

सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते किसानों की गाढ़ी कमाई डूबकर हुई नष्ट

सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते किसानों की गाढ़ी कमाई डूबकर हुई नष्ट 

मऊ(एपीआई एजेंसी):- सूरजपुर मधुबन तहसील क्षेत्र के सिकडीकोल माइनर  मे मंगलवार की मध्य रात्रि में लगभग 12:00 बजे ग्राम सभा सरफोरा के समीप नहर  टूट जाने से लगभग  35 बीघा गेहूं की फसल डूब कर जलमग्न हो गई। सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते किसानों की गाढ़ी कमाई डूबकर नष्ट हो गई।किसानों का कहना है कि नहर में पानी छोड़ने से पूर्व नहर की पूरी तरह सिंचाई विभाग को तहकीकात करनी चाहिए कि नहर का प्वाइंट कहां कहाँ कमजोर है उसे ठीक कराने के बाद ही नहर में पानी छोड़ना चाहिए।

सिंचाई विभाग द्वारा नहर का पानी न बन्द करने के कारण पानी  उल्टा चढ़ रहा है। जिसके चलते किसानों का फसल ज्यादा डूबने का संभावना बना हुआ है।जिसको लेकर किसान चिंतित हैं किसानों ने मांग किया कि जल्द से जल्द माइनर मे पानी को बंद कराया जाए वहीं किसानों में काफी गुस्सा भी है कि प्रतिवर्ष सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण फसल को नुकसान पहुंचता है।

लोगों ने मांग किया कि जल्द से जल्द अगर कार्रवाई नहीं हो तो हम सभी लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे मांग करने वालों में  शिवकुमार अशोक कुमार महेंद्र श्याम जी सुरेंद्र हरेंद्र शंभू राम अवध यादव राम शब्द रुदल मुकेश कुमार प्रमोद कुमार सुमित कुमार कंचन कुमार सहित लोग रहे