10 सूत्रीय मांगों को लेकर समाजसेवी का धरना प्रदर्शन: पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश पुलिस ने भेजा जेल

10 सूत्रीय मांगों को लेकर समाजसेवी का धरना प्रदर्शन: पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश पुलिस ने भेजा जेल

10 सूत्रीय मांगों को लेकर समाजसेवी का धरना प्रदर्शन: पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश पुलिस ने भेजा जेल

10 सूत्रीय मांगों को लेकर समाजसेवी का धरना प्रदर्शन: पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश पुलिस ने भेजा जेल

गाजीपुर(एपीआई एजेंसी):- बहरियाबाद पृथ्वी राज चौहान शब्दभेदी सेना के अध्यक्ष नवीन चौहान जनहित की विभिन्न मांगों को लेकर चकफरीद गांव स्थित  अपनें आवास पर बुधवार से धरना पर बैठे थे। गुरुवार को पुलिस की मौजूदगी में अचानक स्वयं के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। मौजूद पुलिस ने बचाया और कार्रवाई कर धारा 151 के तहत  जेल भेज दिया।

सूचना पर उप जिलाधिकारी जखनियां कमलेश सिंह , तहसीलदार जखनिया, नायब तहसीलदार विवेकानंद सिंह, सी ओ भुडकुडा बलराम व बहरियाबाद थाना सहित शादियाबाद, भुडकुडा व सादात पुलिस पहुंची। नवीन चौहान अपनी 10 सूत्रीय मांगो को लेकर अनशन पर थे। उनकी प्रमुख मांगों मे पृथ्वी राज चौहान की प्रतिमा जखनियां तहसील पर लगाने, बहरियाबाद- पलिवार मार्ग की मरम्मत, बेसहारा पशुओं को आश्रय मिले व ग्राम पंचायत मे नाली, खडंजा आदि की मांग थी। उनका कहना था कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो वह अगले दिन लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। भेंट नहीं होने पर विधानसभा के सामने अनशन को बाध्य होंगे।