उत्तर प्रदेश में योगी सरकार छः साल पूरे फिर भी नही हुआ गड्ढा मुक्त सड़क

जर्जर भवन में चलता है विद्यालय, जिम्मेदार बेखबर

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार छः साल पूरे फिर भी नही हुआ गड्ढा मुक्त सड़क

एपीआआई न्यूज़ एजेंसी

अवनीश शंकर राय 

देवरिया। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का दूसरा कार्यकाल भी  एक साल बीत गया लेकिन उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की सड़के आज भी गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई है। सरकार के मंत्री इस बात कह रही है की एक दिन के लिए जब मैं इस रोड से आई  तो हमारे पेट में दर्द हो गया, तो जो लोग रोज इस रास्ते आते उनका क्या हाल होता होगा, मैं आप लोगो का दर्द समझ रही हूं । मैं जल्द ही आप लोगो के कष्ट को दूर कर दूंगी।
अगर मंत्री इस तरह की बात कर रही तो समझिए की आम जनता का क्या हाल होता होगा। जबकि इस सरकार को छः साल पूरे हो गए हैं फिर भी कार्य अधूरे पड़े हैं। यही नहीं जब कलराज मिश्र सदर सांसद थे तब उन्होंने केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यास किया जो  वर्तमान सांसद रमा पति राम त्रिपाठी सदर सांसद का कार्यकाल भी पूरा होने वाला है लेकिन अबतक नही बना केंद्रीय विद्यालय। बच्चे भाड़े की मकान में पढ़ाई कर रहे हैं।