स्कूल रेडिनेश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक का दायित्व

स्कूल रेडिनेश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक का दायित्व

स्कूल रेडिनेश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक का दायित्व

स्कूल रेडिनेश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक का दायित्व

कुशीनगर(एपीआई एजेंसी):- कसया स्कूल रेडिनेश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  प्री प्राइमरी के नोडल एसआरजी रामप्रकाश पांडेय ने  गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय तमासपुर,  चुरामन छपरा , संविलायन विद्यालय अहिरौली बाजार  में संचालित प्री प्राइमरी कक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन की स्थिति का अनुश्रवण करते हुए संविलयन विद्यालय खड्डा के अनुश्रवण  में  उनके द्वारा बताया गया कि राष्ट्रिय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में विद्या प्रवेश कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष नए सत्र में कक्षा 1 में नव प्रवेशी बच्चो एवं प्री प्राइमरी के अंतर्गत बाल वाटिका के बच्चो के साथ 12 सप्ताह के कैलेंडर एवं संदर्शिका आधारित पढ़ाई सुनिश्चित करानी है।

इसके अंतर्गत जनापद के प्रत्येक प्राथमिक एवं संविलयन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं नोडल शिक्षक एवं शिक्षक संकुलों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है,इसके लिए प्रत्येक न्यायपंचायत पर एक नोडल शिक्षक संकुल व प्रत्येक विद्यालय में एक नोडल शिक्षक स्कूल रेडिनेश को दायित्व दिया गया है। यह कार्यक्रम इस सत्र में 15 अप्रैल से प्रारंभ हो गई है,इसके लिए राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा बारह सप्ताह के कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए दीक्षा कोर्स 1,2,3 लॉन्च कर दिया दिया गया है। दीक्षा कोर्स पर सभी सामग्री अपलोड कर दिया गया है।

सभी प्रधानाध्यापक 8 सप्ताह का कैलेंडर मैनुअल और  गतिविधि मैनुअल की प्रिंट निकालकर नोडल शिक्षक को उपलब्ध कराएं,जिससे विद्यालय में सफल संचालन कराया जा सके। इस दौरान  ए आर पी विनोद कुमार शर्मा, अभयनदन तिवारी,, बिपिन सिंह, रितेश सिंह, धीरज मिश्र, सुमित राय  राजीव कुमार मुरली मनोहर प्रिती पाल आदि  शिक्षक मौजूद रहे।