काले धान की खेती के लिए चंदौली के किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण

काले धान की खेती के लिए चंदौली के किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण

काले धान की खेती के लिए चंदौली के किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण

काले धान की खेती के लिए चंदौली के किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण

चंदौली(एपीआई एजेंसी):- जनपद में काले धान के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जनपद के किसानों को प्रशिक्षण और टूलकिट दिया जाएगा। उद्योग विभाग के दस दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 200 किसानों को शामिल करने की योजना है। इसमें भाग लेने वाले किसानों को मानदेय भी मिलेगा। चुनाव के बाद प्रशिक्षण के लिए किसानों के चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ब्लैक राइस यानी काला चावल को जनपद का एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) की श्रेणी में शामिल होने करने के बाद इसके उत्पादन को बढ़ावा देने की तैयारी है। जिले में मौजूदा समय में करीब एक हजार एकड़ में काला चावल की खेती हो रही है। अभी तक चार हजार क्विंटल से ज्यादा पैदावार हो चुकी है। करीब दो हजार क्विंटल काला चावल दुबई, शारजाह, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में निर्यात किया जा चुका है।

जिले में 50 से 60 किसानों ने काले चावल की खेती की शुरूआत की थी, जो 500 तक पहुंच गई है। इसकी खेती का रकबा बढ़ाने के लिए किसानों को उन्नत प्रजाति के बीज का प्रयोग करने, कटाई, मड़ाई समेत अन्य तकनीकी जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जाएगा। दस दिनों के प्रशिक्षण में किसानों को टूलकिट दिया जाएगा। साथ ही दो हजार रुपये मानदेय भी मिलेगा।