घोसी तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

घोसी तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

- अधिवक्ताओं को उनका अधिकार दिलाने में पूरी ताकत लगा देंगे - तारिक जफर

मऊ। घोसी तहसील सभागार में सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ली। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ लेते हुए अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाया कि वे उनके सम्मान व अधिकार को लेकर पूरी मजबूती के साथ कार्य करेंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य और को-चेयरमैन श्री प्रदीप सिंह एडवोकेट और विशिष्ठ अतिथि नायब तहसीलदार घोसी निशांत मिश्र और गणमान्य लोगों के स्वागत के साथ हुआ।

इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता ए. जेड. इस्लाम ने राजस्व अधिवक्ताओं की पीड़ा बयान करते हुए कहा कि न्याय की व्यवस्था में अगर किसी का योगदान है और समाज का जो आंसू पोछता है वो राजस्व का अधिवक्ता है लेकिन इनकी आवाज कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देने के साथ ही सहनशील बनने की नसीहत दी।

वरिष्ठ अधिवक्ता कालिकादत्त पाण्डेय ने कहा की अधिवक्ता का दर्द और पीड़ा किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अधिवक्ताओं पर कही गई लाइन "जब किसी से कोई गिला रखना, सामने अपने आईना रखना, तू उजालों से वास्ता रखना, शमा के पास ही हवा रखना, घर की ताबीर चाहे जैसी हो उसमें रोने की कुछ जगह रखना, मस्जिद हैं नमाजियों के लिए अपने घर में भी कहीं खुद रखना... के जरिए वहां मौजूद लोगों को नसीहत दी। 

नायब तहसीलदार निशांत मिश्र ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि बार और बेंच के बीच समन्वय बना रहे इसके लिए वो सभ्य प्रयास किया जाएगा। 

नव निर्वाचित अध्यक्ष तारिक जफर आजमी ने अपनी जीत पर वहां मौजूद अधिवक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं को उनका अधिकार दिलाने में पूरी ताकत लगा देंगे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता एल्डर कमेटी के चेयरमैन जीउत बंधन राम एडवोकेट ने और संचालन पूर्व महामंत्री भूवेश श्रीवास्तव एडवोकेट ने की।

इस दौरान घोसी नगर पालिका के चेयरमैन मुन्ना गुप्ता, लखनऊ बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, बीबी सिंह, ब्रह्मदेव उपाध्याय, अखिलेश सिंह, मऊ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री संजय सिंह, पूर्व महामंत्री अतुल कुमार राय, प्रमोद कुमार पालीवाल, सतीराम यादव, शमसाद अहमद, बृजेश पांडेय, नदीम शेख, जयहिंद सिंह, इंद्रसेन उपाध्याय, विपुल राय, कैलाश नाथ, दुर्गेश सिंह, साहबजाद, अजय कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रताप यादव, राजेश कुमार, सूर्यकुमार यादव, सूर्यभान, रामानंद सिंह, संजय श्रीवास्तव, संतोष वर्मा, राम वदन यादव, अनिल कुमार राय, राजेंद्र यादव , नजमुल इकबाल, रफीउल्लाह, जितेंद्र मौर्य, लालजी मौर्य, सुतीक्षण मिश्र, सतीश पाण्डेय, उमाशंकर उपाध्याय समेत बड़ी तादाद में अधिवक्ता मौजूद रहे।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

अध्यक्ष तारिक जफर आजमी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र प्रतम सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष डा. जय प्रकाश यादव, महामंत्री जयप्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष साहेबजाद, मंत्री प्रशासन अजय कुमार सिंह, मंत्री प्रकाशन राजू निगम, मंत्री लाइब्रेरी बाबूलाल, ऑडिटर संतोष कुमार और सदस्य कार्यकारिणी राम प्यारे, हृदय, हरिकेश, राम प्रवेश ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।