लोक सभा चुनाव को लेकर जन चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लोक सभा चुनाव को लेकर जन चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लोक सभा चुनाव को लेकर जन चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लोक सभा चुनाव को लेकर जन चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गाजीपुर(एपीआई एजेंसी):- सेवराई, लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है। शनिवार को सेवराई तहसीलदार राम जी ने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अमौराऔर प्राथमिक विद्यालय देवल पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनचौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ लेकर लोगों से भय मुक्त होकर मतदान करने का आह्वान किया गया।

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदाता चौपाल को संबोधित करते हए सेवराई तहसीलदार राम जी ने निर्भीक होकर मतदान करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान टोल फ्री नंबर 1950 और सी-विजिल ऐप के बारे में मतदाताओं को जानकारी दी गई। बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कोई भी शिकायत या जानकारी इसके द्वारा की जा सकती है। जिसका निस्तारण 100 मिनट के अंदर किया जाएगा तथा उल्लंघन करने वाले के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

*निर्भीक होकर मतदान करने की अपील*

उन्होंने कहाकि बिना लोभ लालच के बिना डरे हुए कोई भी 18 वर्ष या उससे ऊपर के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है। अगर कोई आपको डरा धमका रहा है या फिर पैसे की लालच दे रहा है तो टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके इसकी सूचना दें। अगर टोल फ्री नंबर नहीं याद आए तो 112 नंबर पर कॉल कर जानकारी दें सकते है, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके और आप लोग बिना डर भय के मतदान करें।

उन्होंने कहाकि किसी के बहकावे में ना आए। सभी लोग अपना और अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर जाकर मतदान के दिन मतदान करें। कोई भी मतदाता छूट न पाए सभी लोग तत्परता के साथ मतदान करें।उन्होंने कहा की पिछले लोकसभा 2019 और 2022 की विधानसभा चुनाव में बहुत कम मतदान हुआ है। हम अपील करते हैं कि इस लोकसभा के महापर्व में ज्यादा से ज्यादा प्रतिशत में मतदान करें।

इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी त्रिवेनी राम, ग्राम प्रधान नरेंद्र प्रताप सिंह,राम इकबाल , प्रधानाचार्य राकेश सिंह, राजस्व निरीक्षक राकेश राय, रियाज अहमद चौकी इंचार्ज देवल शिव पूजन बिंद, सचिव नितेश कुमार,ईश्वर चंद राय, एडीओ आइएसबी जगदीश केशरी, लेखपाल जीत लाल, शहंशाह आलम, धर्मेंद्र कुमार राम आदि समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,बीएलओ और आशा बहु एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।