आजादी के बाद बना प्लेटफार्म यात्रियों के लिए बना सिरदर्द: कंक्रीट के ऊपर चढ़कर पकड़ते है ट्रेन 

आजादी के बाद बना प्लेटफार्म यात्रियों के लिए बना सिरदर्द: कंक्रीट के ऊपर चढ़कर पकड़ते है ट्रेन 

आजादी के बाद बना प्लेटफार्म यात्रियों के लिए बना सिरदर्द: कंक्रीट के ऊपर चढ़कर पकड़ते है ट्रेन 

आजादी के बाद बना प्लेटफार्म यात्रियों के लिए बना सिरदर्द: कंक्रीट के ऊपर चढ़कर पकड़ते है ट्रेन 

म‌ऊ(एपीआई एजेंसी):-  रतनपुरा पूर्वोत्तर रेलवे के इंदारा फेंकना रेल खंड पर स्थित रतनपुरा  रेलवे स्टेशन पर एक नया प्लेटफार्म का उच्चीकरण अभिनवीकरण तथा ऊपरीगामी रेल पथ का निर्माण हो चुका है। परंतु प्लेटफार्म नंबर 1 का उच्चीकरण तथा विस्तारीकरण न होने से यात्रियों को उत्सर्ग एक्सप्रेस तथा इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार होना काफी दूरूह हो जाता है। बताया जाता है कि सवारी और मेल गाड़ियां प्लेटफार्म नंबर एक पर ही  रुकतीं है। जबकि एक नंबर प्लेटफार्म आजादी के बाद से अब तक पुराने वाले ही ढांचे पर यात्रियों की सेवाएं दे रहा है।

जिसकी कुल दूरी 400 मीटर के लगभग है। जबकि नया प्लेटफार्म 675 मीटर की दूरी का बनाया गया है। आलम यह है कि प्लेटफार्म नंबर एक पर जब उत्सर्ग एक्सप्रेस रूकती है तो एक तो प्लेटफार्म काफी नीचे है। और दूसरी बड़ी समस्या यह है कि जिन यात्रियों को जनरल बोगी में सवार होना होता है, उन्हें कंक्रीट के ऊपर चढ़कर के पुराने रेल फाटक की तरफ जाना पड़ता है। यानी उन्हें दो सौ मीटर कंक्रीट पर चढ़कर के जाना पड़ता है। जिसकी वजह से महिला और बुजुर्ग यात्री घायल हो जाते हैं, और उस एरिया में काफी गंदगी भी होती है। तथा प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है। बताया कि उत्तरी प्लेटफार्म को आकर्षक साज सज्जा देकर के उसे आधुनिक स्वरूप दिया जा चुका है।

परंतु रेलवे स्टेशन के उत्तरी गांव से आने वाले यात्रियों के लिए नए प्लेटफार्म पर चढ़ने के लिए सीढी की व्यवस्था नहीं की गई है। जिसकी वजह से भीमपुरा, भीमहर सेमराजपुर , बिलासपुर तरवाडीह  बिलौझा ,इटैली , कंसो कुड़सर ,उमरपुर  इत्यादि गांव से आने वाले बुजुर्ग और महिला यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर दो पर चढ़ने में काफी असुविधा होगी क्षेत्र के उमाशंकर सिंह, संजय कुमार, पंकज कुमार, अमर नाथ चौरसिया, मोतीलाल गुप्ता, मोहन कुमार गुप्ता, मुमताज अंसारी, सुनील कुमार यादव संतोष कुमार यादव आदित्य कुमार गुप्ता आदि ने कहा कि न‌ए प्लेटफार्म पर उतरी दिशा से आने वाले यात्रियों को बड़ी परेशानी होगी  इसलिए तत्काल उत्तरी प्लेटफार्म पर सीढ़ी बनाए जाने की आवश्यकता है। और लोगों ने बताया कि बलिया वाया इंदारा वाराणसी के लिए इंटरसिटी के अलावा कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं है। जिससे इंटरसिटी के बाद से आवागमन करने वालों को वाराणसी जाने में काफी असुविधा हो रही है। लिहाजा बलिया वाया इंदारा वाराणसी के लिए एक जोड़ी पैसेंजर अथवा डेमू ट्रेन चलाई  जाय। ताकि यात्रियों को वाराणसी जाने के लिए पर्याप्त सुविधा मिल सके।