अब कोटेदार नही कर सकेगे घटतौली सरकार व विभाग ने किया ये ठोस इंतजाम

अब कोटेदार नही कर सकेगे घटतौली सरकार व विभाग ने किया ये ठोस इंतजाम

अब कोटेदार नही कर सकेगे घटतौली सरकार व विभाग ने किया ये ठोस इंतजाम

अब कोटेदार नही कर सकेगे घटतौली सरकार व विभाग ने किया ये ठोस इंतजाम

गाज़ीपुर(एपीआई एजेंसी):- शादियाबाद सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में खाद्यान्न वितरण के लिए विभाग द्वारा मोहर लगाने के बाद इलेक्ट्रॉनिक कांटे को लगवाया जाएगा। जिसके चलते दुकानों से आने वाली घटतौली की शिकायत पर लगाम लगेगी। ग्रामीणों में खाद्यान्न वितरण करने के लिए आपूर्ति विभाग द्वारा अब दुकानदारों को ई-पीओएस मशीन को बाट माट विभाग द्वारा वितरित कराया जाएगा।

इसके लिए फोनिक्स कंपनी द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रॉनिक कांटे का प्रयोग किया जाएगा। मशीन के साथ अगर कोई दुकानदार छेड़छाड़ करता है या अनियमितता करता है। तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अगर कांटे में कोई तकनीकी खराबी भी आती है तो संबंधित विभाग के अधिकारी के बिना सत्यापन किये मशीन के साथ छेड़छाड़ करना भी अपराध होगा।

आपूर्ति निरीक्षक परवीन गुप्ता ने बताया कि कांटा को एक उपभोक्ता के लिए एक ही बार दबाना होगा। ये व्यवस्था सरकार द्वारा घटतौली रोकने के लिए शुरू की गई है। इसके नियंत्रण के लिए तमाम सुरक्षा उपाय भी कांटे में लगा दिए गए हैं। इसमें पात्र व्यक्ति के अंगूठा लगाने के बाद ही दूसरे पात्र व्यक्ति का अंगूठा लगाया जा सकेगा। तहसील क्षेत्र के 275 दुकानदारों को टेक्नीशियन के प्रशिक्षण देने के बाद वितरण शुरू कर दिया जाएगा।