आंधी से पेड़ गिरने से आवागमन अवरुद्ध ,रहवासी हलकान

आंधी से पेड़ गिरने से आवागमन अवरुद्ध ,रहवासी हलकान

आंधी से पेड़ गिरने से आवागमन अवरुद्ध ,रहवासी हलकान

आंधी से पेड़ गिरने से आवागमन अवरुद्ध ,रहवासी हलकान

सोनभद्र(एपीआई एजेंसी):- जनपद के एकमात्र नगर पालिका परिषद परिक्षेत्र के वार्ड नंबर बारह उरमौरा में आंधी से गिरे पेड़ को हटाकर मार्ग खुलवाने के संबंध मे समाजसेवी अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने नगर पालिका परिषद की चेयर मैन रूबी प्रसाद को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। मिश्र ने पत्र में लिखा है कि बीते तेईस अप्रैल को आए भयंकर आंधी में वार्ड नंबर बारह उरमौरा में मार्ग में पेड़ गिर जाने से आवागमन अवरुद्ध हो गया है।

जिसके कारण वार्ड बारह के रह वासियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पैदल तो लोग किसी तरह आ जा रहे हैं पर चार पहिया वाहन और मोटर साइकिल लेकर नही जा पा रहे हैं। जबकि एक हफ्ता बीतने को है और अभी तक गिरे पेड़ को हटाया नहीं जा सका है। मिश्र ने अपने पत्र में चेयर मैन नगर पालिका परिषद से जल्द से जल्द उक्त पेड़ को हटवा कर अवरुद्ध  मार्ग को सुचारू रूप से संचालित कराने की अपील की है।

इतना ही नहीं उन्होंने गिरे हुए पेड़ की फोटो के साथ वार्ड बारह में रहने वाले संजीव कुमार श्रीवास्तव का मोबाइल नंबर भी भेजा है और अध्यक्ष से अपेक्षा की है कि आप चाहे तो इस समस्या के संबंध में  बात भी कर सकती है। बताते चलें कि नगर पालिका परिषद की जन समस्याओं को समाज सेवी राकेश शरण मिश्र  प्रायः उठाते रहते है। ताकि समस्या समाधान हो और जनता को मूलभूत समस्याओं से छुटकारा मिल सके।