ग्रामीण क्षेत्र में परम्परागत रूप से धूमधाम से मनाई गई होली

ग्रामीण क्षेत्र में परम्परागत रूप से धूमधाम से मनाई गई होली

ग्रामीण क्षेत्र में परम्परागत रूप से धूमधाम से मनाई गई होली

ग्रामीण क्षेत्र में परम्परागत रूप से धूमधाम से मनाई गई होली

गाजीपुर(एपीआई एजेंसी):- भांवरकोल,ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को रंगों का त्यौहार होली का पर्व हर्षोल्लास और परंपरागत तरीके से मनाया गया। सुबह से ही होली शुरू हो गई और बच्चों-युवाओं, महिलाओं की टोली अलग-अलग एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली खेलने में मस्त हो गई।

शाम को सभी गांवों में  सभी दरवाजे पर होली गायक समूहों में होली गीत गाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। फिर रात्रि दो बजे के बाद चैता गाकर होली का समापन किया। इस दौरान लोग अबीर गुलाल से सराबोर दिखे।  लोगों के घरों में होली पर विशेष व्यंजन बनाए गए और लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। होली को लेकर लोगों में काफी उल्लास देखा गया। सभी धर्मों व वर्ग के लोगों ने होली पर्व पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक-दूसरे के घर पहुंचकर होली की बधाई दी और गुलाल लगाया।

सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन होली के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सतर्क रहा। एसडीएम मनोज कुमार पाठक, सीओ अतर सिंह ने गा़मीण क्षेत्रों का भ़मण  किया। क्षेत्र के सभी प़मुख चट्टियों चौराहों पर पुलिस व्यवस्था मुस्तैद दिखी।  थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह दलबल के साथ गश्त करते नजर आए ।