अमेठी की गरिमा मान सम्मान को वापिस दिलाना कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य - के.एल शर्मा

अमेठी की गरिमा मान सम्मान को वापिस दिलाना कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य - के.एल शर्मा

अमेठी की गरिमा मान सम्मान को वापिस दिलाना कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य - के.एल शर्मा

अमेठी की गरिमा मान सम्मान को वापिस दिलाना कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य - के.एल शर्मा

अमेठी(एपीआई एजेंसी):- पिछले पांच वर्षों में अमेठी की गरिमा मान सम्मान के साथ जो खिलवाड़ किया गया है उसे अमेठी को वापिस दिलाना ही मेरा व कांग्रेस पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। यह बातें बाजार शुकुल क्षेत्र के ऊंचगांव, जैनबगंज, सत्थिन में आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए इण्डिया गठबंधन कांग्रेस पार्टी के अमेठी लोकसभा प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने कही।

उन्होंने कहा कि अमेठी में सेवाभाव की राजनीति करना ही मेरा उद्देश्य है। अमेठी में नेता नही गांधी परिवार ने अमेठी की सेवा करने के लिए सेवक के रूप में मुझे भेजा है। इण्डिया गठबंधन कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने उपस्थित लोगों से आगामी 20 मई को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। इस दौरान बाजार शुकुल क्षेत्र के सेवरा, सांईगंज,बाजार शुकुल कस्बा,पूरे भोजा तिवारी,पाली आदि दर्जनों जगहों पर इण्डिया गठबंधन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं समर्थकों व आम जनमानस द्वारा फूल मालाओं से गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राधेश्याम कनौजिया अशद बाबू,मंसूर बाबू, सत्य प्रकाश शुक्ला,अंकित,के0 डी0 मिश्रा,अश्वनी तिवारी,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दिनेश द्विवेदी बब्बन,अयाज खां चंदा,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी रफीक वारसी अल्लू मियां,पूर्व प्रधान राम सुन्दर यादव,जगन्नाथ सरोज,ओम सिंह,जगजीवन बक्श सिंह लल्लू,असलम बाबा,हरिनाथ यादव,रवि पाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।