वार्षिकोत्सव में बच्चों की प्रस्तुतियों ने मचाया धमाल

वार्षिकोत्सव में बच्चों की प्रस्तुतियों ने मचाया धमाल

वार्षिकोत्सव में बच्चों की प्रस्तुतियों ने मचाया धमाल

वार्षिकोत्सव में बच्चों की प्रस्तुतियों ने मचाया धमाल

By:- Vikas Gupta 
प्रतापगढ(एपीआई एजेंसी):- जिले के तहसील लालगंज अंतर्गत यमुना प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वर्मा नगर का 30वां वार्षिकोत्सव समारोह  पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मंत्रमुग्ध किया। आरंभ में मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी लालगंज सुरेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षाधिकारी मांधाता प्रभाकर यादव, संस्थापक यमुना प्रसाद यादव, ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया।

छात्र छात्रों ने सरस्वती वंदना के बाद स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद छात्र छात्राओं रियल, पायल, महक, अंशिका की प्रस्तुतियों ने समां बांधा। छात्रा रोशनी, श्वेता, गुंजन, सेजल व आराध्या की टीम द्वारा खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी..., की प्रस्तुति ने लोगों में राष्ट्र प्रेम का जोश भरा। तृषा, महक टीम द्वारा सारे जहाँ से अच्छी मेरे भारत की  बेटियाँ..., व सौम्य, अशांक, सर्वेश, प्रिंस की भारतीय सेना पर प्रस्तुति ने लोगों को भाव विभोर किया।

वहीं दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है..., पर छात्र अहम, पीयूष, आयुष, पीयूष की प्रस्तुति  ने लोगों को खूब गुदगुदाया तो रितेश, अभिनव, मोदनवाल आदि का कॉमेडी फनी डांस देख लोग लोटपोट होते दिखे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में जनपद में चौथा स्थान हासिल करने पर विद्यालय की छात्रा मानसी वर्मा और नौवाँ स्थान हासिल करने पर मृत्युंजय पांडेय तथा विशाल त्रिपाठी का सम्मान किया गया। इस सफलता पर मेधावी छात्र छात्राओं को विशेष छात्रवृत्ति मिलने पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

शनिवार को देर रात तक चले वार्षिकोत्सव समारोह "सृजन" कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने शिक्षकों से बच्चों में गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथियों ने शिक्षा के साथ संस्कार की मजबूती पर भी जोर दिया। विद्यालय के संस्थापक यमुना प्रसाद यादव ने कहा कि शिक्षा ही वह सीढ़ी है, जिससे सफलता की छत तक पहुँचा जा सकता है। संयोजन मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक यादव और संचालन वरिष्ठ साहित्यकार कवि लवलेश यदुवंशी ने किया।प्रधानाचार्य पारसनाथ वर्मा ने आभार जताया। इस मौके पर छोटे लाल सरोज, मनोज सिंह, प्रदीप गुप्ता, डॉ0 संजय दुबे, प्रदीप वर्मा, रामप्रकाश, धर्मेंद्र सिंह, राजेश्वर यादव, राजेंद्र पांडेय, रुपनाथ, नेहा, सियांशी, आदि मौजूद रहे।