सपा ने मछलीशहर लोकसभा सीट पर प्रिया सरोज को बनाया प्रत्याशी 

सपा ने मछलीशहर लोकसभा सीट पर प्रिया सरोज को बनाया प्रत्याशी 

सपा ने मछलीशहर लोकसभा सीट पर प्रिया सरोज को बनाया प्रत्याशी 

सपा ने मछलीशहर लोकसभा सीट पर प्रिया सरोज को बनाया प्रत्याशी 

जौनपुर(एपीआई एजेंसी):- समाजवादी पार्टी ने रविवार को जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम घोषणा कर दिया है । मछलीशहर लोकसभा की सुरक्षित सीट से सपा ने सुप्रीम कोर्ट की युवा महिला अधिवक्ता प्रिया सरोज (25) को मैदान में उतारा है। प्रिया पूर्व सांसद व वर्तमान में केराकत से विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं।

मछलीशहर लोकसभा की सुरक्षित सीट से सपा ने पासी समाज पर दांव लगाया है। सपा ने अपने पुराने नेता तूफानी सरोज पर विश्वास जताते हुए उनकी बेटी प्रिया सरोज को चुनावी जंग में उतारा है। 
प्रिया की शिक्षा दीक्षा शुरू से ही दिल्ली से हुई। दिल्ली के एयरफोर्स स्कूल से उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए ( ग्रजुएशन ) किया।

नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी से 2022 में लॉ की पढ़ाई पूरी की। अभी सुप्रीम कोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वे शुरू से ही पिता के साथ राजनीति में सक्रिय रहीं हैं। प्रिया सरोज को प्रत्याशी बनाकर सपा ने पढ़े लिखे युवा चेहरे को राजनीति में मौका देने व महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया है ।