एमडीएम खाने से दर्जनों नौनिहालो की तवियत विगड़ी: सभी नौनिहाल कोटवा सीएचसी पर भर्ती

एमडीएम खाने से दर्जनों नौनिहालो की तवियत विगड़ी: सभी नौनिहाल कोटवा सीएचसी पर भर्ती

एमडीएम खाने से दर्जनों नौनिहालो की तवियत विगड़ी: सभी नौनिहाल कोटवा सीएचसी पर भर्ती

एमडीएम खाने से दर्जनों नौनिहालो की तवियत विगड़ी: सभी नौनिहाल कोटवा सीएचसी पर भर्ती

कुशीनगर(एपीआई एजेंसी):- खड्डा विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय में बृहस्पतिवार को एमडीएम खाने के बाद दर्जनों नौनिहालों की तवियत विगड़ गई।जिन्हें  जिम्मेदारो ने तत्काल एम्बुलेंस से इलाज हेतु नेबुआ नौरंगिया/कोटवा सीएचसी भेजवाया।जहाँ उनका इलाज जारी है।उक्त घटना की सूचना आम होते ही सांसद कुशीनगर व खड्डा विधायक सहित जिले के आलाधिकारियों ने सीएससी पहुच उक्त बीमार बच्चों का हाल जाना व बिद्यालय में पढ़ने वाले  अन्य बच्चों के स्वास्थ  निगरानी हेतु जिम्मेदारो को निर्देशित किया।

बृहस्पतिवार को उक्त विद्यालय में एमडीएम का भोजन करने के उपरांत कक्षा 1 से लेकर 8 तक के लगभग डेढ़ दर्जन नौनिहालों की तबियत बिगड़ गई।बच्चों की बिगड़ी हालत देख बिद्यालय के जिम्मेदारो ने उन्हें इलाज हेतु सीएससी नेबुआ नौरंगिया भेजवाया। जहाँ उनका इलाज जारी है। अगर सूत्रों की माने तो एमडीएम का भोजन गैस चूल्हा पर नही बल्कि चूल्हा मे टायर जला के बनाया था।

उक्त घटना से जहाँ बच्चों के परिजनों में भय का माहौल बना हुआ है वही पूरे जिले में हड़कंप मच गई और कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे,सीडीओ गुंजन द्विवेदी,सीएमओ सुरेश पटरियां, बीएसए रामजियावन मौर्य,बिधायक खड्डा विवेकानन्द पाण्डेय,एसडीएम खड्डा, आशुतोष यादव,बीडीओ विनीत यादव,बीईओ सत्यप्रकाश पाण्डेय ,प्रधानध्यापिक संध्या चौबे सीएससी पहुच बीमार बच्चों का हाल जाना। इतना ही नही उक्त बिद्यालय में पढ़ रहे अन्य बच्चों के लगातार स्वास्थ निगरानी हेतु जिलाधिकारी ने जिम्मेदारो को निर्देशित किया।