माँ दौलती देवी सहतू औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एसडीएम ने बाटे स्मार्ट फोन 

माँ दौलती देवी सहतू औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एसडीएम ने बाटे स्मार्ट फोन 

माँ दौलती देवी सहतू औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एसडीएम ने बाटे स्मार्ट फोन 

माँ दौलती देवी सहतू औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एसडीएम ने बाटे स्मार्ट फोन 

गाजीपुर(एपीआई एजेंसी):- शादियाबादयूपी सरकार के दिशा निर्देश पर भी माँ दौलती देवी सहतू औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुल्लहपुर में स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम आयोजित हुई। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी जखनियाँ के हाथों 201एमएलटी और 132 जीडीए छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया गया । जिस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शिवनाथ प्रजापति रहे।

उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है कि बच्चे ऑनलाइन पद्धति से बेहतरीन शिक्षा हासिल कर सके साथ ही किसी भी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से एक दूसरे से संपर्क स्थापित कर सकें ताकि देश सर्वाधिक विकास की तरफ अग्रसर हो सके। डॉ0एस०के०एन०पी०प्रबंधक, दिलीप,प्रमोद, आनन्द प्रताप,डॉ0दिनेश कुमार, राममिलन आदि लोग उपस्थित रहे ।