भाजपा कार्यालय में नमो ऐप को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

भाजपा कार्यालय में नमो ऐप को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

भाजपा कार्यालय में नमो ऐप को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

भाजपा कार्यालय में नमो ऐप को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन 

कुशीनगर(एपीआई एजेंसी):- लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा एक्चुअल (भौतिक) मोर्चेबंदी के साथ साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर भी किलेबंदी करने की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए भाजपा नमो एप के जरिये कार्यकर्ताओं की नई फौज तैयार करेगी। पार्टी ने विकसित भारत संकल्प अभियान के जरिये नए मतदाताओं से लेकर मोदी-योगी सरकार की योजना के प्रत्येक लाभार्थी को विकसित भारत एम्बेसडर बनाने की तैयारी शुरू की है। सोमवार को रविन्द्र नगर भाजपा कार्यालय में पार्टी ने नमो ऐप को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया।

इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा की प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शकुंतला चौहान मौजूद रही। कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने किया। प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शकुंतला चौहान ने कहा कि पार्टी ने कुशीनगर जिला में नमो एप पर तीन लाख विकसित भारत एम्बेसडर बनाने का लक्ष्य रखा है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने अभी तक नमो एप पर पंजीकरण नहीं किया है। कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को नमो एप डाउनलोड करना अनिवार्य है। प्रत्येक पदाधिकारी व बूथ स्तर के कार्यकर्ता जनता के साथ सेल्फी लेकर उन्हें विकसित भारत एम्बेसडर के रूप में नामांकित करें।

इसकी जिम्मेदारी युवा मोर्चा, महिला, किसान, एससी, एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक मोर्चा को भी दी गई है। कार्यकर्ता वार्ड और गांव गांव में इसके लिए शिविर लगाएं और कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन में नमो एप डाउनलोड कर लाभार्थी और जनता के साथ सेल्फी लेकर विकसित भारत एम्बेसडर के रूप में नामांकित करें। कार्यशाला का संचालन जिला उपाध्यक्ष व नमो एप अभियान के जिला संयोजक विजय कुमार शुक्ल और पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ0 प्रेमचंद मिश्र, जगदम्बा सिंह, जयप्रकाश शाही, अजय तिवारी,सुदर्शन पाल, अवधेश प्रताप सिंह, बंका सिंह,दिवाकर मणि त्रिपाठी, विनोद भारती, मनोज जायसवाल, विजय राय,एडवोकेट सीता सिंह, विवेकानंद शुक्ल, बलिराम यादव, अतुल श्रीवास्तव, बाबूनन्दन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, आई टी विभाग जिला संयोजक नमो नारायण मौर्य, सोशल मीडिया जिला संयोजक शुभम दीक्षित मण्डल अध्यक्ष मण्डल प्रभारी आई टी, सोशल मीडिया और नमो एप के विधानसभा संयोजक व प्रवासी उपस्थित थे।