विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग बच्चों ने निकाली रैली व प्रभात फेरी

विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग बच्चों ने निकाली रैली व प्रभात फेरी

विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग बच्चों ने निकाली रैली व प्रभात फेरी

विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग बच्चों ने निकाली रैली व प्रभात फेरी

वाराणसी(एपीआई एजेंसी):- रोहनिया विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग संस्थान एवं बचपन डे केयर सेन्टर, खुशीपुर  के प्रांगण में रविवार को दिव्यांगजनों द्वारा आयोजित प्रभात फेरी व रैली  को मुख्य अतिथि रामप्रकाश सिंह जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी तथा प्रभारी  रमेश सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

यह रैली खुशीपुर से औढ़े, अष्टभुजी, देल्हना होते हुए पुनः संस्थान पर आकर समाप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि रामप्रकाश सिंह जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा रैली में भाग लेने वाले दिव्यांगजन बच्चों को तथा दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व विभागीय कार्य को कराने के लिए प्रभारी रमेश सिंह, सौरभ सिंह, सुभावती वर्मा, ओमकारनाथ राय, कमलेश कुमार, प्रदीप उपाध्याय,अनिता यादव , अरबिन्द कुमार सिंह प्रबन्ध निदेशक चन्द्रावती एजूकेशनल विशेष विद्यालय हरसोस को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार  द्वारा किया गया। इसके अलावा चन्द्रावती एजूकेशनल विशेष विद्यालय हरसोस में अरबिन्द कुमार सिंह प्रबन्ध निदेशक की देखरेख में दिव्यांगजनों द्वारा रैली निकाली गयी।