खबर चलाने से बौखलाये दारोगा ने पत्रकार के साथ थाने में की मारपीट

खबर चलाने से बौखलाये दारोगा ने पत्रकार के साथ थाने में की मारपीट

खबर चलाने से बौखलाये दारोगा ने पत्रकार के साथ थाने में की मारपीट

खबर चलाने से बौखलाये दारोगा ने पत्रकार के साथ थाने में की मारपीट

हाथरस(एपीआई एजेंसी):- सिकंद्राराऊ में 9 नवंबर की सुबह नगर के जीटी रोड पर रेढी (ढकेल) स्वामीयो से मारपीट व सामान फेंकने का पुलिस पर गंभीर आरोप लगा था और स्थानीय लोगों ने पुलिस का जमकर विरोध किया था l ये खबर सभी पत्रकारों द्वारा प्रमुखता से लगाई जाने के बाद खबर कवरेज करने वाले पत्रकार फैजान भारती को पुलिस के द्वारा धमकियां दी जा रही थी की उसको झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दिया जाएगा l खबर को एक माह बीत जाने के बाद बुधवार की सुबह कोतवाली पर पीड़ित पत्रकार खबर लेने पहुंचा तो वहां मौजूद कस्बा इंचार्ज दरोगा राजेश सरोज पत्रकार को गाली गलौज देने लगे और वही थाने में बैठा लिया और पत्रकार से मारपीट भी की l वही खबर लगाने को लेकर पत्रकार पर पुलिस ने 151 शांति भंग की धारा में चालन करके कार्रवाई कर दी l

जिसमें पीड़ित पत्रकार को जमानत करानी पड़ी। पुलिस की कार्यवाही को लेकर हाथरस जिले के पत्रकारों में भारी आक्रोश छा गया और इस घटना को लेकर दर्जनों पत्रकार साथी पुलिस अधीक्षक हाथरस के कार्यलय पर पहुंच गए जहाँ अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर सिकन्दरा राऊ कस्बा इंचार्ज राजेश सरोज पर कार्रवाई करने की मांग की, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह के द्वारा तत्काली आरोपी दारोगा राजेश सरोज को जान थाने से हटा दिया गया है वहीं तीन दिवस में सक्षम अधिकारी से जांच करा कर कार्रवाई का सभी पत्रकारों को आश्वासन दिया है। आश्वासन मिलने के बाद सभी पत्रकार वहां से वापस लौट गए।