अपहरण रंगदारी मामले में जेल गये पूर्व  सांसद धनंजय सिंह आज आयेगा फैसला 

अपहरण रंगदारी मामले में जेल गये पूर्व  सांसद धनंजय सिंह आज आयेगा फैसला 

अपहरण रंगदारी मामले में जेल गये पूर्व  सांसद धनंजय सिंह आज आयेगा फैसला 

अपहरण रंगदारी मामले में जेल गये पूर्व  सांसद धनंजय सिंह आज आयेगा फैसला 

जौनपुर(एपीआई एजेंसी):- लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे जिले के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ चुनाव की घोषणा के चन्द दिनों पहले ही कानून ने अपना सिकंजा कस दिया है ,और न्यायिक हिरासत में लेकर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। धनंजय सिंह को जेल जानें की घटना वायरल होते ही उनके समर्थको में मायूसी और गुस्सा दोनों नजर आया है।

बता दे नमामि गंगे योजना के तहत जौनपुर में काम कर रहे प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने विगत वर्ष 2020 में 10 मई को थाना लाइन बाजार में धारा 364, 368 और 120 का मुकदमा दर्ज कराते हुए बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित उनके साथी संतोष कुमार सिंह के खिलाफ दर्ज कराया था। मामले में पुलिस द्वारा चार्ज सीट न्यायालय भेजने के बाद मुकदमा शरद चन्द त्रिपाठी एडीजे चतुर्थ एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन था। इस मुकदमें गवाह आदि पक्ष द्रोही हो चुके थे।

लोकसभा चुनाव के सुगबुगाहट के साथ धनंजय सिंह के द्वारा चुनाव लड़ने के एलान से भाजपा खुद को असहज महसूस करने लगी थी। इधर कुछ दिनो से इस मुकदमे की सुनवाई तेज कर दी गई थी। आज मुकदमा उपरोक्त में तारिख निर्धारित थी। धनंजय सिंह कोर्ट में मौजूद थे।
दूसरे प्रहर अचानक न्यायाधीश ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी संतोष कुमार सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में ले लिया और अपने एक आदेश के तहत दोनो अभियुक्त धनंजय सिंह और संतोष कुमार सिंह को अपराध कारित करने के लिए दोषी पाये जाने का आदेश देते हुए फैसले की तिथि 06 मार्च मुकर्रर कर दिया और दोनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

धनंजय सिंह को हिरासत में लेकर जेल भेजने की खबर वायरल होते ही उनके समर्थको में मायूसी छा गयी साथ ही लोगो में गुस्सा भी नजर आया है। सजा क्या होगी यह तो आज पता चलेगा।