अवैध शराब तस्करों पर चला आबकारी विभाग का हंटर

अवैध शराब तस्करों पर चला आबकारी विभाग का हंटर

अवैध शराब तस्करों पर चला आबकारी विभाग का हंटर

जनपद बहराइच (एपीआई न्यूज एजेंसी)


आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी बहराइच व उप आबकारी आयुक्त, देवीपाटन प्रभार  गोंडा के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, बहराइच के पर्यवेक्षण में विमल मोहन वर्मा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 नानपारा आदित्य कुमार, आबकारी निरीक्षक, मोतीपुर  मय हमराह  राजेश कुमार ,  कमलेश कुमार,  गुड्डू कुमार,आबकारी सिपाही ,अमित कुमार , प्रधान आबकारी सिपाही मय  संविदा वाहन एवम्  एसएसबी की संयुक टीम द्वारा  भारत नेपाल सीमा के स्तम्भ संख्या 654/13  के पास बख्शी पुरा जंगल में  थाना रूपेडिहा अंतर्गत चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को साइकिल से  90 लीटर कच्ची शराब  एवम्  25 अदद करनाली गोल्ड देशी शराब मात्रा 7 .5 लीटर का परिवहन करते हुए पकड़ा गया जिसके  विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60,63,72 के अंतर्गत 01 अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय, बहराइच कोर्ट में पेश किया गया। जिसको माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।