अनशन कर रहे बाबा की तबियत हुई ख़राब 

अनशन कर रहे बाबा की तबियत हुई ख़राब 

अनशन कर रहे बाबा की तबियत हुई ख़राब 

अनशन कर रहे बाबा की तबियत हुई ख़राब 

मथुरा(एपीआई एजेंसी):- मधुबन क्षेत्र के परम तपस्वी संत हरिदास बाबा कृष्ण भक्त दिनेश शर्मा पर गुंडा एक्ट लगाए जाने से दुखी होकर तीन दिन से मधुबन ध्रुव मंदिर परअनशन पर बैठे हुए थे अचानक बुधवार को बाबा को बेचैनी महसूस हुई तथा मूर्छा की अवस्था होने लगी बाबा के पास बैठे सभी हिंदूवादी अचानक तबीयत खराब होने पर चिंतित हुए तत्काल 102 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाई गई 10 से 20 मिनट में ही सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हो गए और बाबा को एंबुलेंस में जिला अस्पताल मथुरा इमरजेंसी वार्ड मैं लाया गया।

सूचना के उपरांत वृंदावन से हरिदास संप्रदाय के आचार्य मोहिनी शरण जी महाराज, हिंदू महासभा जिला अध्यक्ष छाया गौतम श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के महानगर अध्यक्ष ठा नरेश सिंह, विप्र नेता पं राजेश पाठक, विश्व हिंदू परिषद नेता पं जयराम शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन एवं जांच किए जाने की मांग को मानने की बात को संत हरिदास बाबा को अवगत कराया और अनशन तोड़ने की अपील की संत हरिदास बाबा ने प्रशासनिक आश्वासन को स्वीकार करते हुए आचार्य मोहिनी शरण महाराज ,हिंदू महासभा जिला अध्यक्ष छाया गौतम के हाथ से जूस पिया तथा अल्प मात्रा में फल खाकर अपने अनशन को तोड़ा।

इस अवसर पर संबोधित करते  हुए आचार्य मोहिनी शरण जी महाराज,छाया गौतम, ठा नरेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सनातन धर्म के ध्वज रक्षक हैं उनकी सरकार में यदि कृष्ण भक्त दिनेश शर्मा पर गुंडा एक्ट लगाया है तो निश्चित ही अधिकारियों कि सपा कांग्रेस मानसिकता है यदि कृष्ण भक्तों पर गुंडा एक्ट लगेगा तो अपराधीयो पर क्या लगेगा जो हमें जांच का आश्वासन मिला है उससे हम संतुष्ट हैं प्रशासन उच्च स्तरीय जांच कर निर्दोष दिनेश शर्मा पर हुई कार्रवाई को समाप्त करें।