महिलाओं पर अभद्र टिप्पड़ी करने वाले अहरौरा के ईओ निलंबित

महिलाओं पर अभद्र टिप्पड़ी करने वाले अहरौरा के ईओ निलंबित

महिलाओं पर अभद्र टिप्पड़ी करने वाले अहरौरा के ईओ निलंबित

महिलाओं पर अभद्र टिप्पड़ी करने वाले अहरौरा के ईओ निलंबित

मिर्जापुर(एपीआई एजेंसी):- क्षेत्रीय नागरिकों और महिलाओं के विरुद्ध नगर पालिका अहरौरा के अधिशासी अधिकारी का अभद्र टिप्पड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर अधिशासी अधिकारी राम दुलारे यादव को शासन ने सोमवार देर शाम को निलंबित कर दिया । निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय के निदेशक डॉ0 नितिन बंसल ने निलंबन सबंधित आदेश जारी कर अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव को स्थानीय निकाय निदेशालय से सम्बद्ध कर दिया है। निदेशक द्वारा जारी आदेश के मुताबिक नगर पालिका परिषद, अहरौरा (मिर्जापुर) के अधिशासी अधिकारी राम दुलार यादव के विरूद्ध सोशल मीडिया/वाट्सऐप ग्रुप में क्षेत्रीय नागरिकों एवं महिलाओं के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने का वीडियो वायरल हुआ है।

अधिशासी अधिकारी राम दुलार यादव को प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये जाने के कारण तात्कालिक प्रभाव से निलंबित करते हुए स्थानीय निकाय निदेशालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। साथ ही अनुशासनिक कार्यवाही हेतु उपनिदेशक विजेता, को नगर निकाय निदेशालय को पदेन जांच अधिकारी नामित किया गया है। निलम्बन अवधि में राम दुलार यादव को जीवन निर्वाह भत्तों की धनराशि अर्ध औसत वेतन पर अथवा अर्ध वेतन पर देय अवकाश वेतन के बराबर देय होगी तथा उन्हे जीवन निर्वाह भत्तों की धनराशि पर मंहगाई भत्ता यदि ऐसे अवकाश वेतन पर देय है, भी अनुमन्य होगा, किन्तु ऐसे अधिकारी को जीवन निर्वाह भत्ते के साथ कोई मंहगाई भत्ता देय नहीं होगा, जिन्हें निलम्बन के पूर्व प्राप्त वेतन के साथ कोई मंहगाई भत्ते अथवा मंहगाई भत्ते का उपान्तिक समायोजन प्राप्त नहीं था।

निलम्बन के दिनांक को प्राप्त वेतन के आधार पर अन्य प्रतिकर भत्ते भी इस शर्त पर देय होंगे जब इसका समाधान हो जाये कि उनके द्वारा उक्त मद में व्यय वास्तव में किया जा रहा है, जिसके लिए उक्त प्रतिकर भत्ते अनुमन्य है। बता दें की शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी राम दुलारे यादव विकसित भारत संकल्प यात्रा की बैठक में प्रतिभाग करने के लिए गए हुए थे और वापस लौटते समय अपनी कार के चालक जो आउट सोर्सिंग पर नियुक्त कर्मचारी मल्लू सिंह थे से उन्होंने महिलाओ पर अभद्र टिप्पणी किया। जिसकी जानकारी मल्लू सिंह ने अपनी पत्नी श्वेता सिंह को दिया जो भाजपा महिला मोर्चा की अहरौरा नगर अध्यक्ष है। इस पर श्वेता सिंह ने अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ शनिवार को नगर पालिका में हंगामा कर दिया जिसमें अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव ने अपनी गलती स्वीकार किया और यह बी डी ओ शोसल मीडिया वाट शाप पर तेजी से वायरल हो गया। जिसपर अधिशासी अधिकारी के विरूद्ध शासन ने उक्त कार्यवाई किया ।