मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 117 नव जोड़ों ने थामा एक दूसरे का दामन

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 117 नव जोड़ों ने थामा एक दूसरे का दामन

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 117 नव जोड़ों ने थामा एक दूसरे का दामन

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 117 नव जोड़ों ने थामा एक दूसरे का दामन

एटा(एपीआई एजेंसी):- राजकीय इण्टर कॉलेज प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कर्यक्रम का आयोजित किया गया । कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रेम रंजन ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। शहर के राजकीय इण्टर कॉलेज प्रांगण में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में करीव 150 जोड़े विवाह की अटूट बंधन में बंधे।

बहीं जिलाधिकारी प्रेम रंजन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की हमेशा मंसा रहती है कि जनपद में जितने भी गरीब लोग है जिनके पास वेटी की शादी के लिए पैसा नही जुटा पाते है ऐसे लोगो ऐसे लोगों को जनपद के सभी ब्लाकों से रजिस्टेशन करा कर शादी करते है। और आज करीव 150 जोड़ों की शादी हुई है जिसमे एक मुस्लिम जोड़े का भी विवाह कराया गया।सभी जोड़ों के परिजन साथ है सभी में हर्षोल्लास के माहौल देखने को मिला है और डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंसा है कि सभी जनपदों में अधिक से अधिक गरीवों जोड़ों का विवाह कराएं इसको लेकर लेकर सभी लोगों का प्रयास रहेगा कि इस बर्ष कम से कम इस बर्ष 1 हजार जोड़ो का विवाह कराया जाए।

कार्यक्रम के दौरान वर वधू को शादी का प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।