संविधान व लोकतंत्र बचाने के लिए पीडीए आए आगे‌: राकेश मौर्य

संविधान व लोकतंत्र बचाने के लिए पीडीए आए आगे‌: राकेश मौर्य

संविधान व लोकतंत्र बचाने के लिए पीडीए आए आगे‌: राकेश मौर्य

संविधान व लोकतंत्र बचाने के लिए पीडीए आए आगे‌: राकेश मौर्य

जौनपुर(एपीआई एजेंसी):- जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में  जिला कार्यालय पर  संपन्न हुई। बैठक में दोनों लोकसभा में ऐतिहासिक जीत, पीडीए पखवाड़ा और बूथ कमेटियों की समीक्षा के एजेंडे पर विधिवत चर्चा कराई गई। जिलाध्यक्ष ने आवाह्न करते हुए कहा कि 2024 का लोकसभा  चुनाव देश हित में बाबासाहब के संविधान को बचाने एवं लोकतंत्र की रक्षा का चुनाव है।

एक तरफ वह लोग हैं जो बाबा साहब के संविधान को मिटाना चाहते हैं, लोकतंत्र को हटाकर धर्म की आड़ में तानाशाही लागू करना चाहते हैं देश के 90% पीडीए समाज का अधिकार उनके साथ असमानता अन्याय लगातार करते आ रहे हैं ऐसे में पीडीए समाज ही बाबासाहेब के संविधान लोकतंत्र को बचाकर 90% के पीडीए समाज के अधिकारों की सुरक्षा कर सकता है।

विधायक लकी यादव एवं  पंकज पटेल ,पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव ने कहा कि  दोनों लोकसभा में जी तोड़ मेहनत करके  समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे। राष्ट्रीय पदाधिकारियों में अनुपमा पटेल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव अल्मास सिद्दीकी, राजवीर यादव, डॉ0 जंगबहादुर यादव, दीपक गोस्वामी सभी राष्ट्रीय सचिव प्रदेश सचिव शबनम नाज़,भानु मौर्य, संजीव साहू तथा फ्रंटल के अध्यक्ष गुड्डू सोनकर, अशोक यादव, आनंद गुप्ता, दिलीप प्रजापति जफराबाद विधानसभा अध्यक्ष नंदलाल यादव ज़िलासचिव घनश्याम यादव सभी नव मानोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

बैठक को दीपचंद राम, राजदेव यादव, राजनाथ यादव, संजय सरोज, रत्नाकर चौबे, रुखसार अहमद, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, कैलाशनाथ यादव सुशील दुबे, राजन यादव, लक्ष्मीशंकर यादव, विवेक रंजन यादव,पूनम मौर्य, अमित यादव, मेवालाल गौतम, राहुल त्रिपाठी, डॉ0 सरफराज़ खान, मनोज मौर्य, भानु मौर्य, कमालुद्दीन अंसारी, राजेंद्र यादव टाइगर, सहित विधानसभाओं के अध्यक्षगण, फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष गणों ने अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में वरिष्ठ नेता हिसामुद्दीन शाह, श्याम बहादुर पाल, लालमोहम्मद राईनी, अनवारूल हक गुड्डू, राकेश अहीर, शहनवाज़ खान शेखू, नैपाल , राजेंद्र ,सैयद आरिफ अखंड प्रताप यादव, अजय मौर्य,इरशाद मंसूरी, धर्मेंद्र , निजामुद्दीन ,अरशद , राजेश , श्रवण जायसवाल, दिनेश यादव फौजी आसिफ , मुकेश , महेश, विकास , सोनी  सहित सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालान आरिफ हबीब ने किया।