अधिकारियों पर भड़के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

अधिकारियों पर भड़के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

अधिकारियों पर भड़के जल शक्ति मन्त्री

दोहरीघाट, मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बीबीपुर बेलौली बन्धे पर पहुंच कर गोधनी श्मशान घाट के करीब सिंचाई विभाग द्वारा हो रहे बोल्डर पिचिग के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थलीय निरिक्षण के दौरान गुणवत्ता पूर्वक कार्य नहीं होने के कारण असन्तुष्ट मंत्री सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर भड़क गए और उन्होंने स्वयं कार्य का स्थलीय मापन किया तथा गुणवत्ता पूर्वक कार्य ना होने के कारण सिंचाई विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जनहित में कार्य कर रही है लेकिन अधिकारियों के द्वारा सरकार की मंशा के विपरीत कार्य किया जा रहा है। जल शक्ति मंत्री ने सिचाई विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई तथा मानक के अनुरूप कार्य करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गुणवत्ता पूर्वक कार्य नहीं किया गया तो आप लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी इसके बाद सिंचाई विभाग के निरीक्षण गृह में रुकने के बाद पुनः रामपुर धनौली बन्धे पर हो रहे बोल्डर पीचिंग के कार्यों का निरीक्षण किया तथा सिंचाई विभाग के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि गुणवत्ता युक्त ही कार्य होना चाहिए जो प्रोजेक्ट बना है उसी प्रोजेक्ट के अनुसार कार्य होने चाहिए प्रोजेक्ट के अनुसार कार्य नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उक्त अवसर पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र पासवान, एई धनंजय यादव, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनय राय बन्टी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, आजमगढ़ सिंचाई विभाग के अधिकारी गड निरिक्षण के दौरान मौजूद रहे।