आबकारी विभाग ने दबिश देकर बरामद की 40 लीटर अवैध कच्ची शराब

आबकारी विभाग ने दबिश देकर बरामद की 40 लीटर अवैध कच्ची शराब

आबकारी विभाग ने दबिश देकर बरामद की 40 लीटर अवैध कच्ची शराब

आबकारी विभाग ने दबिश देकर बरामद की 40 लीटर अवैध कच्ची शराब

अमेठी(एपीआई एजेंसी):- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत बुधवार को जनपद में गठित टीम द्वारा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 तथा क्षेत्र-1 व थाना पुलिस भाले सुलतान शहीद स्मारक के साथ ग्राम दौलतपुर लोनहट तथा दिद्दौली व कसरावा तथा सवनगी एवं सधान सिंह का पुरवा में आकस्मिक दबिश दी गयी। 

दबिश के दौरान थाना भाले सुलतान शहीद स्मारक के अन्तर्गत ग्राम दिछौली एवं दौलतपुर लोनहट से कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 350 किलो ग्राम लहन मौके पर नष्ट किया। इस कार्यवाई में 3 अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया। 

साथ ही आबकारी दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया तथा ग्राम वासियों को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के  टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर अवैध शराब के निर्माण, बेचने व रोकथाम हेतु  सूचना देने की अपील की गई तथा रोड एवं ढाबों की चेकिंग की गई। 

उक्त कार्यवाही मे चन्द्रभान वर्मा आबकारी निरीक्षक, सुषमा मिश्रा व समस्त स्टाफ समशेर कुमार, अमित सिंह, सर्वेश कुमार, संजय सरोज (आबकारी सिपाही ) तथा थाना भाले सुलतान शहीद स्मारक के प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार तथा उप निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार व उप निरीक्षक कृष्ण कुमार व समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।