अमर शहीद बशिष्ठ राय के पुत्र स्व0 सुदर्शन राय की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई

अमर शहीद बशिष्ठ राय के पुत्र स्व0 सुदर्शन राय की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई

अमर शहीद बशिष्ठ राय के पुत्र स्व0 सुदर्शन राय की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई

अमर शहीद बशिष्ठ राय के पुत्र स्व0 सुदर्शन राय की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई

गाजीपुर(एपीआई एजेंसी):- भांवरकोल,18अगस्त 1942 के  अमर शहीद बशिष्ठ राय के पुत्र समाजसेवी एवं अष्ट शहीद इंन्टर कालेज मुहम्मदाबाद के पूर्व प्रधानाचार्य शेरपुर कला गांव निवासी स्व0 सुदर्शन राय की चौथी पुण्यतिथि पर गा़मीणों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

सबसे पहले उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णाकांति देवी पुत्र चंदन राय, विनय राय, पुत्री मीना राय, रंजू राय, प्रमिला राय, पुष्पा राय, ने पुष्पांजली अर्पित किया। इस मौके पर श्रीनरायण उपाध्याय ने कहा कि दुनिया में बहुत लोग पैदा होते हैं और मर जाते हैं, जिन्हें कोई याद नहीं करता। लेकिन स्व0 राय जीवन पर्यन्त शिक्षा के उन्नयन एवं गरीबों मजलुमों की सेवा करते रहे। उनका सामाजिक योगदान को लोग कभी भी भुला नहीं सकेंगे।

वे हमेशा लोगों के दिलों में बने रहेंगे। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ वे गांव के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बनकर  उनकी आर्थिक मदद करते रहे। जब भी इस गांव सहित इलाके में कोई भी,गांवीं या सामाजिक समस्या आई वे अगली पंक्ति में खड़े होकर उसके निस्तारण में आजीवन जुटे रहे ।

इस मौके पूर्व प्रधान प़तिनिधी  लल्लन राय, दिनेश चंद्र राय चौधरी, प्रदेशीय मंत्री शिक्षा संघ शंकर दयाल राय, ओमप्रकाश राय उर्फ मुन्ना राय पूर्व उपप्रधान हरे राम उपाध्याय, संतोष उपाध्याय, शिवाजी राय, रामप्रवेश राय , स्वदेश राय सपन, लल्लन राय  महेंद्र राय हरिशंकर राय, कन्हैया राय ,रामविलास राय ,सीताराम राय ,मुनींद्र राय, अनिल राय,  काशीनाथ राय, अमरनाथ राय , डब्लू राय नेता बिंकु राय, शिवजी राय, हलचल शर्मा, मुन्ना राय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।