बिजली विभाग के अधिकारी बड़ी दुर्घटना का कर रहे इंतजार,जमीन पर गिरी केबिल से दौड़ती है बिजली

बिजली विभाग के अधिकारी बड़ी दुर्घटना का कर रहे इंतजार,जमीन पर गिरी केबिल से दौड़ती है बिजली

बिजली विभाग के अधिकारी बड़ी दुर्घटना का कर रहे इंतजार,जमीन पर गिरी केबिल से दौड़ती है बिजली

बिजली विभाग के अधिकारी बड़ी दुर्घटना का कर रहे इंतजार,जमीन पर गिरी केबिल से दौड़ती है बिजली

गाजीपुर(एपीआई एजेंसी):- शादियाबाद,दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के बिजहरा गांव के हमीद मार्ग के किनारे 25 के वी के ट्रांसफार्मर तथा उसे पर लगे पोल जर्जर होकर टेढ़ा हो गया तथा ट्रांसफार्मर के ऊपर से हाई टेंशन तार जो हमिद मार्ग को क्रॉस करते हैं बिजहरा गांव के अंदर ट्रांसफार्मर तक पहुँचती है। यह जर्जर ट्रांसफार्मर लदी पोल जर्जर हो चुकी है, कभी भी दुर्घटना को दावत दे रही है।

 ग्राम प्रधान राम पूजन राजभर ने कहा की कई बार बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों सहित डीएम को अवगत कराया गया लेकिन आज तक बिजली विभाग दुर्व्यवस्था को दूर नहीं किया गया। लगता है बिजली विभाग के अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं।उन्होंने कहा की अगर इसकी मरम्मत नहीं कराई गई तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

 बिजहरा गांव की आबादी 1400 के आसपास है।गांव में बिजली विभाग ने केबलिंग का कार्य किया गया लेकिन खम्भे पर नही लगाया गया। आज भी बिजली दौड़ती हुई केवल जमीन पर पड़े हैं।लेकिन  कभी भी बड़ी दुर्घटनाओं को अंजाम दे सकती है।

दुल्लहपुर विद्युत उपकेंद्र के जे ई कुलदीप नैयर ने कहा की आंधी के दौरान खम्भे टेढ़ा मेडा हुआ थी जिसका स्टीमेट उच्च अधिकारी को भेजा गया जो डिवीजन में रुका हुआ है। फिलहाल कर्मचारी को भेज कर जांच कराते है। कोई वैकल्पिक व्यवस्था से बिजली सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है।