जल जीवन मिशन के अनतेरगत ईगल इंफ़्रा लिमिटेड ने बहुत ही कम समय में किया सबसे ज्यादा काम

जल जीवन मिशन के अनतेरगत ईगल इंफ़्रा लिमिटेड ने बहुत ही कम समय में किया सबसे ज्यादा काम

जल जीवन मिशन के अनतेरगत ईगल इंफ़्रा लिमिटेड ने बहुत ही कम समय में किया सबसे ज्यादा काम

जल जीवन मिशन के अनतेरगत ईगल इंफ़्रा लिमिटेड ने बहुत ही कम समय में किया सबसे ज्यादा काम 

बलिया(एपीआई एजेंसी):- केंद्र में नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की तरफ से जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की गई है। उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन द्वारा प्रदेश के हर घर तक नल से जल पहुंचाने के साथ ही स्थानीय महिलाओं और युवाओं को शामिल कर उन्हें रोजगार के मौके भी मुहैया करा रही है। इसी क्रम में कार्य की प्रगति देखने हमारी एक टीम प्रदेश के बलिया जिले में पहुंची जहाँ वर्तमान समय में ये काम चल रहा है| उक्त जिले में ये काम तीन भिन्न-भिन्न कंपनियों को दिया गया है| इसी दौरान हमारे संवाददाता की बातचीत ईगल इंफ़्रा लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड मो० इज़हार से हुई जिससे कार्य की प्रगति के बारे में पता चला|

ईगल इंफ़्रा लिमिटेड ने ज़िले में सबसे कम समय में सबसे ज्यादा काम किया है| जल जीवन मिशन के तहत हर गांव को जोड़ने की मुहिम चलने वाली है। पहले चरण में काम पूरा होने के बाद बाकी के क्षेत्रों में भी कार्य किया जाएगा। इसके चलते गरीब को दूर से पानी ढोकर लाने की समस्या दूर हो जाएगी। उनके घरों तक पेयजल पहुंचेगा। टंकी बनेगी और पाइपलाइन के जरिये आपर्ति होगी। हमारे संवाददाता ने कंपनी द्वारा बनाये जा रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरिक्षण किया और कार्य उत्तम था| प्रधानमंत्री के हर घर जल के सपने को साकार करने में एवं करोडो देशवासियो को स्वच्छ जल मुहैया कराने में लगे सभी कर्मचारियों को जनता की तरफ से कोटि कोटि आभार एवं धन्यवाद|