मोहिनी एकादशी पर वृंदावन में उमडी श्रद्धालुओं की भीड

मोहिनी एकादशी पर वृंदावन में उमडी श्रद्धालुओं की भीड

मोहिनी एकादशी पर वृंदावन में उमडी श्रद्धालुओं की भीड

मोहिनी एकादशी पर वृंदावन में उमडी श्रद्धालुओं की भीड

मथुरा(एपीआई एजेंसी):- धार्मिक नगरी वृंदावन में जाम का झाम लगना आम बात हो गया। चौराहे तिराहे के अलावा अब गली मोहल्ले भी जाम का शिकार होने लगे है। जिसका मुख्य कारण मंदिरों के आसपास अवैध रूप से संचालित पार्किंग भी है। जिनमे वाहन पार्क करने के नाम पर लोग अपने वाहनों को मंदिर तक ले जाने का प्रयास करते है। जिसके कारण जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसा ही कुछ नजारा रविवार को मोहिनी एकादशी पर्व पर देखने को मिला।

प्रशासन द्वारा नो एंट्री के बाद भी चौपहिया वाहन परिक्रमा मार्ग में फर्राटा मारते नजर आए। जिसके कारण नगर के प्रमुख अटल्ला चुंगी चौराहे पर जाम की स्थिति बन गई। जिससे परिक्रमार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कमाल की बात तो यह है, कि जहा दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाने से लोग घंटो जाम में फसे रहे। वही चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मी भी अपनी ड्यूटी को लेकर लापरवाह नजर आए। वही बांके बिहारी मंदिर में मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मियों को दो युवक संदिग्ध अवस्था में मिले हैं।

दोनों युवकों को मंदिर में बने कंट्रोल रूम में ले जाकर पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है। अफवाह यह भी है, कि दोनों युवक मुस्लिम है। इस संबंध में क्षेत्राधिकार कुंवर आकाश सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ समाप्त होने के बाद संपूर्ण जानकारी मीडिया को दे दी जाएगी।