पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार

पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार

पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार

पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार 

फ़तेहपुर(एपीआई एजेंसी):- पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो चोर भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से एक पिकअप, चोरी की कई बैटरी, इनवर्टर व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार चोर हाईवे के किनारे रात में बन्द दुकानों को अपना निशाना बनाते थे। ये शातिर चोर कानपुर नगर में एक स्टोरेज बना रखा था जिसमे चोरी का सामान रखा करते थे। थरियांव पुलिस व एसओजी ने बिलन्दा पूर्वी बाईपास से गिरफ्तार किया है।

वहीं एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया की थाना थरियांव पुलिस और क्राइम ब्रांच से मिलकर संयुक्त ऑपरेशन करके नकबजनी करने का एक गिरोह का खुलासा किया है। तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है घटना में प्रयुक्त होने वाले पिकअप वाहन को बरामद किया गया। नकबजनी में घटना में जो चोरी कारित की गई है ऐसे तमाम सामान इनवर्टर,बैटरी, पाइप ,सरिया वह अन्य तमाम उपकरण ऐसे हैं जो पुलिस को द्वारा बरामद किए गए। उल्लेखनीय है यह एक संगठित गिरोह है जो कानपुर नगर में रहकर फतेहपुर, कानपुर,फर्रुखाबाद इत्यादि जनपद में नकबजनी की घटना को अंजाम देता है।

जीटी रोड के किनारे स्थित दुकानों को टारगेट करते हैं जिससे वहां से आसानी से माल को पिकअप में लोड करके सीमा क्षेत्र से बाहर निकल जाएं कानपुर नगर में इन्होंने एक स्टोरेज बना रखा है पुलिस ने वहां भी दबिश देकर उनकी निशानदेही पर माल बरामद किया है। इस प्रकार से अभी भी हमारा ऑपरेशन चल रहा है पूरे गैंग का पर्दाफफास करने में पुलिस को कामयाबी प्राप्त हुई है।